अपराध

शहडोल में 44 गुंडे और 28 निगरानी बदमाशों की खोली कुंडली : पुलिस ने गुंडे और आपराधिक तत्वों के ऊपर नकेल कसी

Paliwalwani
शहडोल में 44 गुंडे और 28 निगरानी बदमाशों की खोली कुंडली : पुलिस ने गुंडे और आपराधिक तत्वों के ऊपर नकेल कसी
शहडोल में 44 गुंडे और 28 निगरानी बदमाशों की खोली कुंडली : पुलिस ने गुंडे और आपराधिक तत्वों के ऊपर नकेल कसी

अजयारविन्द नामदेव

शहडोल : मध्यप्रदेश में पुलिस का इकबाल तभी बुलंद होता है, जब अपराध और अपराधियों में वर्दी का खौफ दिखे। जैसा भी हो शहडोल पुलिस का इन दिनों अपराध की दुनिया में खौफ दिखाई दे रहा है।

शहड़ोल एसपी ने कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए असामाजिक तत्वों, पेशेवर अपराधियों, माफियाओं के खिलाफ सख्त रुख अख्तियार करते हुए।उनके खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करने के लिए समस्त थाना प्रभारियों और राजपत्रित अधिकारियों को निर्देशित किया है। जिसका नतीजा शहडोल पुलिस 44 गुंडे और 28 निगरानी बदमासों की कुंडली खोली है।

सभी थाना प्रभारियों ने क्षेत्र के सक्रिय गुंडा बदमाशों को चिहिंत करके उनका गुंडा फाइल और निगरानी खोलने हेतु पुलिस अधीक्षक शहडोल के समक्ष प्रस्तुत किया। जिनका अवलोकन करने के उपरांत पुलिस अधीक्षक की अनुमति से गुंडा और निगरानी फाइल खोली गई। अभियान के दौरान शहडोल पुलिस ने नई 44 गुंडा फाइलें और 28 निगरानी खोली गई हैं। इन बदमाशों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। पुलिस ने गुंडे और आपराधिक तत्वों के ऊपर नकेल कसी जा रही है। उक्त कार्रवाई लगातार जारी है।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News