अपराध
हनी ट्रैप कांड : फोन पर मीठी-मीठी बातें कर लोगों को फंसाती थी युवती
Paliwalwaniपाली में पति-पत्नी द्वारा हनी ट्रैप के मामले में अब गैंग की तीसरी महिला को पुलिस ने पकड़ा है, जो दिल्ली की रहने वाली है। युवती शहर के कई प्रतिष्ठित लोगों से मीठी-मीठी बातें कर अपने जाल में फंसा चुकी है। युवती का नाम श्वेता उर्फ शीतल है। उसने जिससे शादी की थी वो 4 साल से जेल में है। वहीं, पैसों की तंगी से परेशान श्वेता ने रमेश चौधरी और भावना की हनी ट्रैप गैंग को जॉइन कर लिया।
नई दिल्ली के कटरा, गोकुलशाह सीताराम बाजार निवासी 35 वर्षीय श्वेता उर्फ शीतल की शादी पंकज शर्मा से हुई थी। किसी मामले में पंकज को जेल हो गई। पिछले चार साल से ज्यादा समय से वह जेल में है। पिता की मौत हो चुकी है। आर्थिक रूप से कमजोर परिवार से होने के कारण श्वेता वृद्ध मां पर बोझ नहीं बनना चाहती थी, इसलिए काम ढूंढने लगी। इस दौरान स्पा सेंटर से जुड़ गई। करीब 2 साल पहले श्वेता दिल्ली से राजस्थान आई। उसने कुम्भलगढ़, पाली, जालोर व बाड़मेर के स्पा सेंटर में भी काम किया।
हनी ट्रैप प्रकरण से जुड़ा गणेश देवासी पाली शहर के एक स्पा सेंटर में मैनेजर का काम देखता था। उसी स्पा में श्वेता भी काम करती थी। गणेश ने बाद में स्पा छोड़ दिया। जो रमेश चौधरी के गिरोह से जुड़ गया। गणेश ने ही श्वेता को भावना से मिलवाया। एक से ज्यादा लोगों को फंसाना होता था तो वह श्वेता को बुला लेते थे। श्वेता का काम भी फोन पर लोगों से मीठी-मीठी बातें कर उन्हें घर तक लाने का रहता था। पुलिस की अभी तक की जांच में सामने आया कि श्वेता इस गिरोह के साथ शामिल रही है।
पुलिस ने बताया कि इस गिरोह का सरगना राकेश पहले रसूकदार लोगों के फोन नंबर पता करता था। इसके बाद गिरोह में शामिल महिलाएं उनसे दोस्ती कर लेती थीं। मीठी-मीठी बातें कर उन्हें घर तक बुला लेती थी। पीड़ित जैसे ही महिला के घर पहुंचा। शातिर महिलाएं और युवती उन्हें कमरे में अकेले में ले जाती थी। कमरे में जाते ही रमेश अपने साथियों के साथ आ धमकता था। पीड़ित के वीडियो बना लेता था। मारपीट कर उन्हें ब्लैकमेल करता था। परेशान पीड़ित बदनामी के डर से गैंग के लोगों को रुपए देते थे।