अपराध
Crime : शख्स ने दो लड़कियों को बिल्डिंग की तीसरी मंजिल से फेंका, एक की मौत
Paliwalwaniबिहार. पटना से एक बेहद ही दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक शख्स ने दो नाबालिग लड़कियों को एक बिल्डिंग की तीसरी मंजिल से फेंक दिया। इस दर्दनाक हादसे में एक लड़की की मौत हो गई जबकि दूसरी लड़की को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह मामला पटना के बाजार समिति इलाके का है। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने इस मामले के विरोध में वहां खड़े कुछ वाहनों में आग लगा दी। स्थानीय पुलिस ने घटना की जानकारी मिलने पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। स्थानीय पार्षद सतीश कुमार ने कहा कि जिस आदमी को गिरफ्तार किया गया है वहां यहां का नहीं है, पता नहीं वह कहां से आया। वहीं, पुलिस ने कहा कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ जारी है।
शाम चार बजे की है घटना बता दें कि पटना के बहादुरपुर पुलिस स्टेशन के अंतर्गत राम कृष्ण कॉलोनी में शाम 4 बजे के आसपास यह हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि दोनों पीड़िता सगी बहनें हैं जिसमें से एक का नाम शालू (11) और दूसरी का नाम सलोनी (13) है। शालू की मौके पर ही मौत हो गई जबकि सलोनी को आनन फानन में पास ही के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बतायी जा रही है।
घटना के वक्त घर में अकेली थी लड़कियां जैसे ही आरोपी ने घटना को अंजाम दिया, सड़क पर खड़े स्थानीय लोगों ने उसे तुरंत दबोच लिया। पुलिस को सौंपने से पहले उन्होंने उसकी जमकर पिटाई की। गुस्साए लोगों ने दो वाहनों को आग के हवाले कर दिया और रोड को जाम कर दिया। बहादुरपुर एसएचओ मोहम्मद सनौर खान ने कहा कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और हमें पता चला है कि वह यहां का रहने वाला नहीं है। लड़कियां मुन्ना जी नाम के शख्स की पांच मंजिला इमारत में किराए के मकान में रहती थीं। उनके पिता नंदलाल गुप्ता फल विक्रेता हैं। घटना के वक्त घर में दोनों लड़कियां ही थीं।