अपराध
बाइक सवारों ने युवती की गोली मारकर की हत्या
Paliwalwaniग्वालियर :
-
माधौगंज स्थित मैस्कॉट हॉस्पिटल के नजदीक तिलक नगर में मोटरसाईकिल सवार बदमाशों ने युवती अक्षयाकुमार 22, को गोली मार कर घायल कर दिया गया था। युवती को उपचार के लिये अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
ळमलावरों में सुमित का नाम सामने आ रहा है। ऐसा बताया जा रहा है कि कभी युवती की सुमित से दोस्ती थी। घटना का पता चलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। मोटरसाईकिल सवार बदमाशों की तलाश में नाकाबंदी कर दी गयी है।