अपराध
गुस्सा बेकाबू : मोबाइल फोन को लेकर महिला ने कर दी पड़ोसी महिला की हत्या
paliwalwani.comउत्तर प्रदेश. थाना गंज क्षेत्र में मामूली विवाद पर एक महिला ने दूसरी महिला की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी. दोनों महिलाएं आपस में पड़ोसी बताई जा रहीं हैं और उनका मोबाइल को लेकर विवाद था. विवाद ने इतना बड़ा तुल दे दिया कि एक महिला ने दूसरी महिला की गला रेतकर हत्या कर दी. आरोपी महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मृतक महिला के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया. मिली जानकारी के अनुसार एक छोटे से मोबाइल को लेकर तस्लीम बेगम और रेशमा के बीच झगड़ा शुरू हो हुआ था जो हत्या तक पहुंच गया. रेशमा अपने मोबाइल पर गाने सुन रही थी, तब तस्लीम बेगम की बेटी की वजह से रेशमा का फोन गलती से पानी में गिर गया. इसी वजह से रेशमा ने तस्लीम के साथ विवाद शुरू कर दिया. गुस्सा इतना बड़ा कि रेशमा ने चाकू से तस्लीम पर हमला बोल दिया. हमले में तस्लीम के गले पर गहरी चोट लगी और उसकी मौत हो गई. पुलिस ने रेशमा को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच की जा रही है. पूरे मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक संसार सिंह ने बताया कि थाना गंज क्षेत्र में दो महिलाएं रेशमा और तस्लीम एक ही मकान में किराए पर रहती थीं. दोनों में मोबाइल को लेकर कुछ हल्का-फुल्का विवाद हो गया. जिस पर रेशमा ने तस्लीम के गले पर चाकू से वार कर दिया. आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया हैं. आगे जांच जारी हैं.