अपराध
पूर्व केंद्रीय मंत्री की पत्नी की हत्या का आरोपी गिरफ्तार, 34 लाख के गहने बरामद
Paliwalwani
दिल्ली में पूर्व मंत्री की पत्नी की हत्या करने वाले आरोपी को टीकमगढ़ जिले के गांव बलदेवपुरा से गिरफ्तार किया है। टीकमगढ़ एसपी प्रशांत खरे ने सोमवार की सुबह इसकी पुष्टि की है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमार मंगलम की पत्नी को उनके निवास बसंत विहार कॉलोनी दिल्ली में लूट करके हत्या कर दी थी। इसमें दो आरोपियों को दिल्ली पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर ली है।
रविवार की सुबह दिल्ली पुलिस की टीम टीकमगढ़ आई और रात्रि में छापेमारी कर तीसरे आरोपी को गिरफ्तार किया है। टीकमगढ़ जिले के पुलिस थाना जतारा के अंतर्गत आने वाले बलदेवपुरा गांव से तीसरा आरोपी सूरज कुमार अपनी पत्नी के साथ छिपा हुआ था, जिसके पास से ₹3400000 के लुटे हुए गहने भी दिल्ली पुलिस ने बरामद किए हैं।
टीकमगढ़ एसपी ने बताया कि दिल्ली पुलिस रविवार की रात्रि में ही आरोपी सूरज कुमार और उसकी दो पत्नियों को साथ लेकर के दिल्ली के लिए रवाना हो गई है। आरोपी की एक पत्नी दिल्ली की रहने वाली है।