चित्तौड़गढ़

अखिल भारतीय मेनारिया समाज की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के लिए नामांकन प्रस्तुत : राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जसराज मेहता इंदौर ने फार्म भरा

राजेश जोशी, संगीता जोशी
अखिल भारतीय मेनारिया समाज की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के लिए नामांकन प्रस्तुत : राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जसराज मेहता इंदौर ने फार्म भरा
अखिल भारतीय मेनारिया समाज की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के लिए नामांकन प्रस्तुत : राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जसराज मेहता इंदौर ने फार्म भरा

निम्बाहेड़ा. अखिल भारतीय मेनारिया ब्राह्मण समाज समिति के चुनावों के लिए कल शाम तक चुनाव मुख्यालय आवरी माताजी में नामांकन फॉर्म प्रस्तुत किए गए. कल राष्ट्रीय अयक्ष श्री जसराज मेहता इंदौर ने अपने पूजनीय गुरुदेव श्री राजेंद्र गिरी जी महाराज व समाज के वरिष्ठजनों की मौजूदगी में पुन : एक बार राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया. इस अवसर पर मालवा, मेवाड़ के हर गांव के वरिष्ठ पंच एवं माननीय सदस्यजन इस मौके पर उपस्थित थे. 

अखिल भारतीय मेनारिया ब्राह्मण समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष, महामंत्री, कोषाध्यक्ष एवं चारो जोन (गिर्वा उदयपुर, वल्लभनगर, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, मप्र) के उपाध्यक्ष व मंत्री पद के लिए मंगलवार को चित्तौड़गढ़ की प्रमुख शक्तिपीठ असावरा (आवरी) माता में स्थित धर्मशाला में फार्म जमा हुए.

राष्ट्रीय कार्यकारिणी हेतु प्राप्त नामांकन फॉर्म राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए वर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जसराज मेहता इंदौर, श्री अम्बालाल मेनारिया (पा.की मादड़ी ), श्री धीरज पानेरी (उज्जैन), श्री चंद्रशेखर मेहता, संपादक मेनारिया-संदेश (प्रतापगढ़), श्री ललित मेनारिया (पा.की मादड़ी, उदयपुर), श्री बद्रीलाल मेनारिया (गवारडी), श्री रुपलाल मेनारिया (मावली डांगियान) ने अध्यक्ष पद के लिए दावेदारी प्रस्तुत की.. 

महामंत्री पद के लिए श्री सत्यनारायण मेनारिया (सुवानिया). श्री भरत मेनारिया (धिनवा), श्री भगवतीलाल मेनारिया (खरसाण) ने फॉर्म जमा किए. कोषाध्यक्ष पद के लिए श्री औंकारलाल तेजावत (गवारडी), श्री बंशीलाल मेनारिया (पानेरियों की मादड़ी), श्री नारायणलाल मेनारिया (पा-की मादड़ी ), घनश्याम जोशी (निकुंभ), श्री बाबुलाल नागदा (कानाखेड़ा), श्री भगवतीलाल मेनारिया (खरसाण) ने अपने-अपने फॉर्म निर्वाचन प्रस्तुत किए, उक्त जानकारी सूत्रों के माध्यम से पालीवाल वाणी को मिली. 

  • पालीवाल वाणी ब्यूरो : राजेश जोशी, संगीता जोशी  
whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Trending News