चित्तौड़गढ़
मेनारिया समाज का छात्र निलेश मेनारिया सकुशल मिला-परिजनों ने जताया आभार
Rajesh Joshi, Sangeeta Joshi ...✍️● मिला सुखद समाचार निलेश मिल गया-परिजनों जताया आभार
बोराखेड़ी। मेनारिया ब्राह्मण समाज के समाजसेवी श्री तिलक राज मेनारिया ओर हरिशंकर नागदा ने पालीवाल वाणी को बताया कि मेनारिया समाज गांव बोराखेड़ी पोस्ट बडोली माधोसिंह तहसील निंबाहेडा जिला चित्तोड़गढ, राजस्थान के समाजसेवी श्री हरिशंकर मेनारिया के सुपुत्र निलेश मेनारिया कल दिनांक 8 अगस्त को सुबह स्कुल जाने के लिए तैयार होकर घर से निकला...जब स्कुल से वापसी का समय हुआ तो घर नहीं पहुंचा तो परिजनों की परेशानी काफी बढ़ गई।
परिजन बच्चे के साथ किसी प्रकार की अनहोनी ना हो जाए...इसी डर से परेशान ओर तनाव में रहने लग गए...उन्होनें चारों तरफ निलेश के लापता होने की सूचना सोशल मीडिया में पोस्ट कर दी साथ ही परिजनों को जानकारी देते हुए पुलिस थाने पहुंचकर निलेश के लापता होने की जानकारी दी, पुलिस स्टॉफ ने मुस्तैदी दिखाते हुए सक्रियता से निलेश मेनारिया के लापता होने की सूचना दी गई। पुलिस प्रशासन ने निलेश को ढूंढ में तत्परता दिखाई वही निलेश के लापता होने की सूचना सोशल मीडिया पर पोस्ट होते ही मेनारिया समाज के समाजसेवी ओर कई संगठनों के माध्यम से सूचना वायरल होती रही।
● मिला सुखद समाचार निलेश मिल गया-परिजनों जताया आभार
अभी-अभी 2 घंटे पहले निलेश मेनारिया के मिलने की जानकारी परिजनों को जैसे ही पुलिस ने सुखद समाचार दिए तो परिजनों में खुशी की लहर दौड़ गई। परिजनों ने समाजसेवीयों, पुलिस स्टॉफ ओर सोशल मीडिया का शुक्रिया अदा करते हुए आभार जताया। सूत्रों ने बताया कि निलेश पढ़ाई में कमजोर था...उसी डर के मारे कुछ बच्चों ने उसे मुंबई, सुरत में धूमने ओर ऐश की जिंदगी जीने के लिए उकसाया...उन्हीं की बातों में आकार निलेश स्कुल के लिए निकला लेकिन स्कुल जाते हुए...कहीं दुर-दराज बिना बताए निकल गया। कल से ही परिजनों की हालत खराब हो रही थी...क्योंकि सोशल मीडिया में कई बार बच्चें लापता होने की जानकारी वायरल होने ओर किसी अनहोनी की अशंका बार-बार जताई जा रही थी। इसी अनहोनी की अशंका ने परिजनों को डरा कर रख दिया। लेकिन सभी के आशीवाद ओर सक्रियता से आज दिनांक 9 अगस्त 2019 को 5.30 बजे के लगभग सुखद सूचना मिली की निलेश मिल गया तो सभी परिजनों ने राहत की सांस लेते हुए आराध्य देव का आभार जताया।
● पालीवाल वाणी ब्यूरो-Rajesh Joshi, Sangeeta Joshi ...✍️
? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news नाम/पता/गांव/मोबाईल नंबर/ लिखकर भेजें...
? Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...
Email- paliwalwani2@gmail.com
09977952406-09827052406-Whatsapp no- 09039752406
▪ एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...
▪ नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...