चित्तौड़गढ़
मेनारिया समाज के युवा श्री नरेन्द्र मेनारिया की हत्या का मामला सुलझा : चार आरोपी गिरफ्तार
चंद्रशेखर मेहताचित्तोड़गढ़ : (चंद्रशेखर मेहता...) चंदेरिया थाना क्षेत्र में संकट मोचन हनुमान मंदिर में चोरी के दौरान हुई गार्ड श्री नरेन्द्र मेनारिया की हत्या का पुलिस ने कल 9 फरवरी 2022 बुधवार को खुलासा किया. इस मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया वहीं अभी एक आरोपी अभी भी फरार चल रहा हैं. चारों आरोपियों ने चोरी किए हुए मुकुट को तोड़कर सुनार को बेच दिया. पुलिस पांचवे आरोपी के साथ-साथ सुनार की भी तलाश में जूटी हुई है. एसपी प्रीति जैन ने बताया कि कई जगहों पर पूछताछ और सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद पता चला कि वारदात की रात 3 फरवरी 2022 को कुल पांच लोग आए थे. तीन बाहर खड़े थे जबकि दो अंदर चोरी करने के लिए गए. पुलिस ने 5 में से 4 को ढूंढ निकाला और उनको गिरफ्तार किया. 4 में से 2 साडास थाने क्षेत्र के हैं, जबकि दो भीलवाड़ा के रहने वाले हैं. एसपी प्रीति जैन ने बताया कि इनको ढूंढने के लिए 36 पुलिसवालों की टीम गठित की गई. जिसने धामनिया, भीलवाड़ा निवासी मिट्ठू कालू कंजर और पप्पू कालू कंजर के साथ साडास, चित्तौड़गढ़ निवासी सत्तू कंजर और देवा नाथू कंजर को गिरफ्तार कर लियाण् जबकि इनका सदस्य साथी साडास निवासी कालू कंजर अभी भी फरार हैं.
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि संकट मोचन हनुमान मंदिर में रात करीब 12ः30 बजे मौजूद गार्ड नरेंद्र मेनारिया के साथ सिर पर वार किया और राम दरबार मंदिर का ताला तोड़कर मंदिर की मूर्तियों पर लगे चांदी के तीन मुकुट चोरी कर ले गए. इन लोगों ने नरेंद्र मेनारिया को इसीलिए मारा था कि वह शोर ना मचाए और पास में चंदेरिया थाना पुलिस को इसकी जानकारी ना हो. इसके बाद पांचों अपने मोबाइल बंद कर वापस अपने गांव चले गए.
मृतक के परिवार को दी जाएगी आर्थिक सहायता : एसपी प्रीति जैन ने बताया कि मृतक नरेंद्र मेनारिया की पारिवारिक हालत काफी खराब है. इसलिए पुलिस ने भामाशाह से बातचीत की और भामाशाह ने पॉजिटिव रिस्पांस देते हुए दो लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने के लिए हां कर दी हैं. वहीं पुलिस द्वारा पीड़ित प्रतिकर स्कीम में नरेंद्र मेनारिया को 5 लाख रुपए दिलाने की कोशिश भी कर रही हैं.
इनकी रही सराहनीय भूमिका : इस टीम में एडिशनल एसपी कैलाश सांदू, डीवाईएसपी सीताराम के नेतृत्व में चंदेरिया थाना अधिकारी कैलाश चंद्र, राशमी थाना अधिकारी शिवलाल मीणा, निजी सहायक नरेश कुमार सोनी, एएसआई सूरज कुमार, चंदन सिंह, रईस मोहम्मद, अमीचंद कई पूलिसकर्मी मौजूद रहें.
गार्ड मेनारिया की हत्या के आरोपी गिरफ्तार : चितौड़गढ़ से यहां चंदेरिया पुलिस थाने के सामने के समीप हनुमान मंदिर में चोरी एव मेनारिया समाज के युवा एवं मंदिर के गार्ड श्री नरेंद्र मेनारिया की हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी होने पर आज ब्राह्मण समाज द्वारा पुलिस अधीक्षक महोदया प्रीति जेन ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय), कैलाश सांदू, सीताराम पुलिस उपअधीक्षक वृताधिकारी गंगरार, कैलाश चन्द्र पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी चन्देरिया व शिवलाल पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी राशमी का त्वरित कार्यवाही हेतु धन्यवाद अर्पित किया गया, ये जानकारी देते हुए मेनारिया ब्राह्मण समाजके पूर्व उपाध्यक्ष चंद्रशेखर मेहता ने पालीवाल वाणी को बताया कि इस अवसर पर समाज के राष्ट्रीय महामंत्री मनोज मेनारिया, रवि, अभिषेक, देवीलाल, निम्मतलाल,गणेश, पूरण, पुरुषोत्तम, डमर लाल, मुकुल, रोहित तथा करौली गांव के समाजजनों ने अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की गई. ब्राह्मण समाज की मांग पर पुलिस प्रशासन के प्रयासों से भामाशाहों द्वारा सहायता राशि के रूप में 2 लाख रुपए और विभाग से 5 लाख रुपए राशि दिलवाई जाने के लिए सकारात्मक प्रयास किए जा रहे हैं, जिसके लिए भी पुलिस अधीक्षक प्रीति जैन और प्रशासन का आभार प्रकट किया गया. मृतक बहुत ही गरीब परिवार का होने से सहायता राशि दिलवाने के लिएजो प्रयास किए गए, वो सराहनीय है.