चित्तौड़गढ़
सांवलिया जी में जलझूलनी एकादशी मेले को लेकर ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त
sunil paliwal-Anil Bagoraअतिरिक्त जिला कलक्टर रावतभाटा विनोद मल्होत्रा संपूर्ण कार्यक्रम हेतु समग्र प्रभारी नियुक्त
चित्तौड़गढ़. जिला मजिस्ट्रेट आलोक रंजन ने आदेश जारी कर श्री सांवलिया जी मन्दिर मण्डल, मण्डफिया के तत्वाधान में आयोजित विशाल त्रिदिवसीय जलझूलनी एकादशी मेला पर श्रीसांवलियाजी मन्दिर मण्डफिया एवं कस्बा मण्डफिया में होने वाले विभिन्न कार्यक्रम, आयोजन, गतिविधियों के दौरान आवश्यक समस्त प्रबंधन एवं व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने, कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु दिनांक 12 से 15 सितंबर 2024 तक के लिए अधिकारियों को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है।
आदेश के अनुसार अतिरिक्त जिला कलक्टर रावतभाटा विनोद मल्होत्रा को संपूर्ण कार्यक्रम हेतु समग्र प्रभारी नियुक्त किया गया है। आदेश के अनुसार श्री सांवलिया जी मंदिर मंडफिया एवं संपूर्ण कस्बा मंडफिया हेतु विजयेश कुमार पण्ड्या, उपखण्ड मजिस्ट्रेट, भदेसर को ड्यूटी मजिस्ट्रेट तथा हेमेन्द्र कुमार मीणा, तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट भदेसर को सहायक ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।
इस दौरान आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों, आयोजनों, गतिविधियों के लिए आवश्यक स्वीकृति जारी किए जाने हेतु विजयेश कुमार पंड्या, उपखंड मजिस्ट्रेट भदेसर को सक्षम प्राधिकारी नियुक्त किया गया है। आदेश के अनुसार भादसोड़ा चौराहा से मीरा सर्किल तक संपूर्ण मार्ग एवं आसपास के संपूर्ण क्षेत्र हेतु कल्पित शिवरान उपखंड मजिस्ट्रेट बड़ी सादड़ी को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।
श्री सांवलिया जी मंदिर के संपूर्ण बाहरी क्षेत्र एवं ग्राम मंडफिया के संपूर्ण क्षेत्र एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के समस्त डोम हेतु ईश्वरलाल खटीक उपखंड मजिस्ट्रेट डूंगला को ड्यूटी मजिस्ट्रेट तथा पुष्पेंद्र सिंह राजावत तहसीलदार गंगरार को सहायक ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है।
इसी प्रकार रेफरल स्टेज पर समस्त कार्यक्रमों हेतु राजीव बड़गुजर उपखंड मजिस्ट्रेट कपासन को ड्यूटी मजिस्ट्रेट तथा महिपाल कलाल तहसीलदार चित्तौड़गढ़ को सहायक ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। श्री सांवलिया जी मंदिर के संपूर्ण भीतरी क्षेत्र हेतु हेमेंद्र कुमार मीणा तहसीलदार भदेसर को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।
मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री सांवलिया जी मंदिर मंडल द्वारा प्रस्तावित नियंत्रण कक्ष हेतु हर्षित शर्मा तहसीलदार कार्यालय हाजा तथा गजराज मीणा तहसीलदार बस्सी को प्रभारी नियुक्त किया गया है। साथ ही, मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री सांवलिया जी मंदिर मंडल के सहयोगार्थ विकास पंचोली उपखंड मजिस्ट्रेट निंबाहेड़ा को रिजर्व ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।
आदेश के अनुसार अतिरिक्त जिला कलक्टर रावतभाटा विनोद मल्होत्रा को संपूर्ण कार्यक्रम हेतु समग्र प्रभारी नियुक्त किया गया है। वे इस दौरान सतत निगरानी रखते हुए नियुक्त अधिकारियों से समन्वय एवं सामंजस्य स्थापित करते हुए कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखेंगे। किसी भी प्रकार की संभावित अप्रिय घटना को तत्काल नियंत्रित करने हेतु समुचित कार्यवाही एवं सार्थक प्रयास करने हेतु सूचना तत्काल मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री सांवलिया जी मंदिर मंडल एवं जिला मजिस्ट्रेट को देंगे।