बॉलीवुड

TMKOC : दिलीप जोशी ने शो छोड़ने को लेकर कही बड़ी बात, साथ ही बेटी के सफ़ेद बालों को लेकर किया ये खुलासा

Paliwalwani
TMKOC : दिलीप जोशी ने शो छोड़ने को लेकर कही बड़ी बात, साथ ही बेटी के सफ़ेद बालों को लेकर किया ये खुलासा
TMKOC : दिलीप जोशी ने शो छोड़ने को लेकर कही बड़ी बात, साथ ही बेटी के सफ़ेद बालों को लेकर किया ये खुलासा

‘तारक मेहता का उल्‍टा चश्‍मा’ के मुख्य कलाकार जेठालाल यानी दिलीप जोशी बीते कई दिनों से सुर्ख़ियों में बने हुए है. उन्होंने कुछ दिनों पहले ही अपनी बेटी नियति की शादी की है. यह शादी कई कारणों से चर्चा का विषय बनी थी. एक तरफ दिलीप जोशी जहां बेटी को विदा करते हुए बेहद भावुक नजर आए, तो दूसरी तरफ शादी में उन्होंने जमकर ढोल भी बजाया था. मगर इस शादी को किसी अन्य वजह से सुर्खियां मिली थी.

दरअसल दिलीप की बेटी नियति ने शादी में अपने बालों को डाई नहीं किया था, वो अपने ग्रे या कहे सफ़ेद बालों की वजह से सोशल मीडिया पर छाई हुई थी. अब एक इंटरव्यू के दौरान दिलीप जोशी ने बेटी के इन सफेद बालों को न छुपाने को लेकर खुलासा किया है. उन्होंने कहा कि, “उसका शादी में अपने सफेद बालों को रखने वाली बात हमारे लिए मुद्दा नहीं था. हमने ऐसा कभी सोचा नहीं था कि लोग ऐसे सवाल करेंगे.

नियति के सफेद बालों को लेकर हमारे घर में भी कभी बात नहीं हुई. क्योंकि जो जैसा है वह वैसा ही ठीक है. सभी लोगों ने इसे सकारात्मक तरीके से लिया और इससे दूसरे लोगों को भी प्रेरणा मिलेगी. अभिनेता दिलीप जोशी ने इस बारे में आगे बात करते हुए कहा कि, “मुझे लगता है जो जैसा, उसे उसी तरह से रहना चाहिए. हम वास्तव में जैसे हैं, हमें हमेशा वैसे ही दुनिया के सामने भी प्रस्तुत होना चाहिए. न कि किसी तरह का कोई मास्क लगाकर. दिलीप ने ये भी कहा कि शुरुआत में लोगों ने उसके बारे में काफी बाते बनाई.

मगर उसे लो प्रोफाइल रहना ही अच्छा लगता है. सोशल मीडिया एक ऐसी चीज है, जिसे हम अपने कंट्रोल में नहीं कर सकते है. इन सब में अच्छी बात यह है कि उसके इस कदम ने सभी लोगो को प्रेरणा दी है. इस इंटरव्यू के दौरान दिलीप जोशी ने अपने लोकप्रिय सिटकॉम के बारे में बात की. उन्होंने बताया इसने कैसे उनकी जिंदगी को बदला है. उन्होंने शेयर किया कि भले ही वो सालों से एक ही तरह की भूमिका निभा रहे हैं लेकिन वह इससे काफी खुश हैं. दिलीप ने कहा, ‘इसका हिस्सा बनना मजेदार है.’

इसीलिए जब तक मैं इसका आनंद उठा पा रहा हूँ, तब तक मैं इसे करता रहूँगा. जिस दिन मुझे लगेगा कि मैं अब इसको एंजॉय नहीं कर पा रहा हूं, मैं आगे इससे बढ़ जाऊंगा.’ दिलीप जोशी ने इसके साथ ही बताया कि, मुझे कई अन्य शो के ऑफर भी दिए जा रहे है लेकिन जब ये अच्छा चल रहा है तो इसे बेवजह क्यों छोड़ दिया जाए. लोग मुझे बहुत प्यार करते हैं और मैं बिना किसी वजह के इसे क्यों बर्बाद करू. मैं अभी इसी का हिस्सा बना रहूँगा.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News