बॉलीवुड
कल तक शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान सहित 3 आरोपी NCB की हिरासत में, Whatsapp चैट से मिले कई अहम् सबूत : NCB
Paliwalwaniमुंबई । नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने शनिवार को मुंबई में एक क्रूज पर चली रही रेव पार्टी में छापा मारकर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान सहित कई लोगों हिरासत में लिया गया। एनसीबी ने रविवार को आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धामेचा को गिरफ्तार कर मेडिकल कराया गया। वहीं, शाम को सात बजे तीन को कोर्ट में पेश किया गया है। तीनों आरोपियों को 4 अक्टूबर तक के लिए एनसीबी की हिरासत में भेज दिया गया है।
कोर्ट में करीब एक घंटे तक चली सुनवाई में आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धामेचा के वकील ने अपना पक्ष रखा। वहीं, एनसीबी ने भी अपनी दलीलें दी है। कोर्ट ने सभी को सुनते हुए तीनों आरोपियों को एक दिन यानी 4 अक्टूबर तक के लिए एनसीबी हिरासत में भेज दिया है।
यह भी पढ़े : NCB ने दिया बड़े बॉलीवुड कनेक्शन का संकेत, शाहरुख के बेटे समेत सामने आए ये बड़े नाम
आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट और मुनमु धामेचा की कोर्ट में पीछे के दरवाजे से एंट्री करवाई गई। इस दौरान आर्यन खान काफी डरे हुए थे। कोर्ट में सुनवाई के दौरान तीनों आरोपियों के वकील ने कोर्ट से आरोपियों से मिलने की अनमति मांगी। इस पर कोर्ट ने उन्हें अनुमित दे दी।
कोर्ट में सुनवाई के दौरान एनसीबी के वकील ने कहा है कि आर्यन खान पर सिर्फ ड्रग्स सेवन का आरोप है। एनसीबी ने कोर्ट से आरोपियों की 5 अक्टूबर तक की रिमांड मांगी है। एनसीबी ने कहा है कि अभी जांच जारी है और इसमें और पूछताछ करनी होगी।
एनसीबी ने कहा कि वॉट्सऐप चैट्स खंगाले गए हैं, जिसमें कई पेडलर के नाम आए हैं। उनसे और पूछताछ की जरूरत है। एनसीबी ने कहा कि हमारे पास पक्के सबूत, वॉट्सऐप चैट से पता चलता है कि सभी आरोपी पहले से एक दूसरे के संपर्क में थे।
आर्यन खान की तरफ से पेश हुए वकील सतीश मानशिंदे ने कोर्ट से आर्यन खान को एक दिन की कस्टडी देने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि कोर्ट रेगुलर जमानत अर्जी पर सुनवाई करे और एनसीबी जमानत का विरोध न करे।
यह भी पढ़े : NCB ने दिया बड़े बॉलीवुड कनेक्शन का संकेत, शाहरुख के बेटे समेत सामने आए ये बड़े नाम