मुम्बई

शाहरुख खान का बेटा आर्यन हिरासत में : शिप पार्टी में मुंबई से गोवा जा रही क्रूज में पकड़ी गई ड्रग्स

paliwalwani.com
शाहरुख खान का बेटा आर्यन हिरासत में : शिप पार्टी में मुंबई से गोवा जा रही क्रूज में पकड़ी गई ड्रग्स
शाहरुख खान का बेटा आर्यन हिरासत में : शिप पार्टी में मुंबई से गोवा जा रही क्रूज में पकड़ी गई ड्रग्स

मुंबई. नारकोटिक्‍स कंट्रोल ब्‍यूरो ने मुंबई से गोवा जा रहे एक क्रूज शिप पर शनिवार शाम छापेमारी की. छापेमारी के दौरान इस शिप पर पार्टी चल रही थी और उसमें मादक पदार्थों का सेवन किया जा रहा था. शनिवार को एनसीबी ने मुंबई में एक क्रूज शिप पर हो रही रेव पार्टी पर छापा मारा था. इस पार्टी से शाहरुख खान के बेटे आर्यन को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने शनिवार 2 अक्टूबर 2021 की रात मुंबई में एक क्रूज शिप पर छापेमारी की थी जहां एक रेव पार्टी चल रही थी. इस छापेमारी में 3 महिलाओं सहित कुल 13 लोगों को हिरासत में लिया गया था. कहा जा रहा था कि हिरासत में लिए गए लोगों में एक बॉलिवुड सुपरस्टार का बेटा भी है.

सूत्रों ने जानकारी दी है कि इस पार्टी में एनसीबी ने 10 लोगों को ड्रग्‍स लेने के आरोप में हिरासत में लिया है. इसमें एक बॉलीवुड एक्टर और दो अभिनेताओं के बेटे भी शामिल हैं. एनसीबी ने कॉर्डिलिया नामक क्रूज शिप पर तब छापेमारी की थी, जब ये मुंबई से गोवा के लिए रवाना हुआ था. इस छापेमारी में एनसीबी को कोकीन, हशीश और एमडी जैसी ड्रग्‍स बरामद हुई हैं. साथ ही बॉलीवुड एक्‍टर और दो स्टार किड को भी इसके साथ पकड़ा गया है. इस संबंध में दो सूत्रों ने से इस खबर की पुष्टि की है. शनिवार देर रात तक क्रूज शिप की तलाशी जारी थी. बॉलीवुड एक्‍टर के बेटों को अभी हिरासत में लिया गया है, उन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया था. उसकी गिरफ्तारी इस बात पर निर्भर करेगी कि क्‍या उसके पास ड्रग्‍स मिली या उसने ड्रग्‍स ली थी. अफसर उसके फोन को जब्‍त करके उसके मैसेज चैट की जांच कर रहे हैं.

मुंबई में स्थित एनसीबी के सूत्रों ने को बताया कि इस शिप को मुंबई से गोवा जाना था और अगले दिन लौटकर वापस मुंबई आना था. एनसीबी के मुंबई जोनल डायरेक्‍टर समीन वानखेड़े को ड्रग्‍स के संबंध में टिप मिली थी. इसके बाद वह और उनकी टीम यात्री बनकर शिप पर सवार हुए थे. सूत्रों ने बताया कि जैसे ही शिप मुंबई से निकलकर बीच समुद्र में पहुंचा तो उसमें ड्रग्‍स की पार्टी शुरू हो गई थी. ऐसे में शिप में मौजूद एनसीबी के अफसरों ने छापेमारी करके ड्रग्‍स को अपने कब्‍जे में लिया और तलाशी अभियान चलाया.एक अफसर ने सीएनएन-न्‍यूज18 को बताया कि इस क्रूज शिप में यात्रा के लिए 1 लाख रुपये एंट्री फीस थी. पिछले हफ्ते ही एनसीबी की मुंबई और गोवा टीमों ने एक संयुक्त अभियान में बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन रामपाल के साथी गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स के भाई को ड्रग्स के मामले में गोवा से गिरफ्तार किया था. सूत्रों के मुताबिक एनसीबी ने उसके पास से चरस भी बरामद किया है. गैब्रिएला का भाई एजिसिलाओस डेमेट्रियड्स दक्षिण अफ्रीकी नागरिक है और उसे पिछले साल भी एनसीबी ने बॉलीवुड में कथित नशीली दवाओं के इस्‍तेमाल की जांच के तहत गिरफ्तार किया था.

बता दे : एनसीबी ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की 2020 में हुई मौत के बाद बॉलीवुड में ड्रग्स से जुड़े वाट्सएप चैट के आधार पर कथित तौर पर ड्रग्‍स के इस्तेमाल की जांच शुरू की थी. केंद्रीय एजेंसी ने पहले राजपूत की दोस्त अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती, उनके भाई शोविक, कुछ कर्मचारियों और कुछ अन्य को नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) अधिनियम की धाराओं के तहत गिरफ्तार किया था. रिया चक्रवर्ती और कुछ अन्य आरोपी फिलहाल जमानत पर बाहर हैं.

यह भी पढ़े : Jio के 5 वर्ष पूरे, देश में 1300 फीसदी बढ़ी डेटा खपत

ये भी पढ़े : क्रेडिट कार्ड नहीं मिल पा रहा है तो छोटी जरूरतों के लिए इस्तेमाल करें ‘बाय नाउ, पे लेटर’

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News