अन्य ख़बरे

मुझे VIP गेस्ट के तौर पर बुलाया गया - अभिनेता के बेटे, NCB को गेस्ट के कमरों से मिले पेपर रोल

Paliwalwani
मुझे VIP गेस्ट के तौर पर बुलाया गया - अभिनेता के बेटे, NCB को गेस्ट के कमरों से मिले पेपर रोल
मुझे VIP गेस्ट के तौर पर बुलाया गया - अभिनेता के बेटे, NCB को गेस्ट के कमरों से मिले पेपर रोल

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्योरो (एनसीबी) ने कल रात मुंबई से गोवा जा रहे एक क्रूज शिप पर चल रही ड्रग्स पार्टी पर छापा मारा है. छापेमारी के दौरान एनसीबी ने दस लोगों को हिरासत में लिया है. इसमें एक बड़े अभिनेता का बेटा भी शामिल है. सूत्रों के मुताबिक अभिनेता के बेटे से पूछताछ के दौरान उसने बताया है कि उसे वीआईपी गेस्ट के तौर पर वहां बुलाया गया था.

अभिनेता के बेटे से नहीं ली गई कोई फीस- सूत्र

एनसीबी सूत्रों ने बताया है कि अभिनेता के बेटे से उस क्रूज़ पर आने के लिए किसी भी तरह की फ़ीस नहीं ली गई थी. अभिनेता के बेटे ने बताया है कि क्रूज पर उसका नाम इस्तेमाल करके बाकियों को बुलाया गया था.

NCB को गेस्ट के कमरों से मिले पेपर रोल

वहीं, इस मामले में एक और बड़ी बात सामने आई है. बताया जा रहा है कि इस पार्टी में जो भी लोग शामिल हुए थे, उन्हें पेपर रोल दिया गया था. छापेमारी के दौरान एनसीबी को ज़्यादातर गेस्ट के कमरों से पेपर रोर मिले हैं. पेपर रोल को ज्वाइंट पेपर भी कहते हैं.

क्रूज़ में कैसे पहुंचा ड्रग्स?

एक अधिकारी ने बताया-

एनसीबी इन तमाम जानकारी को दुबारा से वेरिफ़ाय कर रही है और लोगों से इस से जुड़े सवाल भी पूछ रही है.

पहले से क्रूज पर मौजूद थी एनसीबी की टीम

बता दें कि यह क्रूज़ जैसे ही मुंबई से निकला और समंदर में पहुंचा तो ड्रग्स पार्टी शुरू हो गई. एनसीबी की टीम पहले से क्रूज पर मौजूद थी. इसके बाद छापेमारी शुरू हुई और भारी मात्रा में ड्रग्स पाए जाने के बाद क्रूज को मुम्बई की ओर मोड़ दिया गया. एनसीबी ने अभी तक आधिकारिक रूप से लोगों के नाम का खुलासा नहीं किया है. क्रूज पर जिन लोगों को पकड़ा गया है, उन्हें मुंबई वापस लाया गया है. अब लीगल कार्रवाई आगे बढ़ाई जाएगी. क्रूज पर ये छापेमारी एनसीबी के ज़ोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े की टीम ने की है.

 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News