बॉलीवुड
Tarak Mehta Ka Oolta Chasma : क्या TMKOC को अलविदा कहने जा रहे हैं टप्पू?, निर्माता असित मोदी ने कही यह बात!
Paliwalwaniटीवी की दुनिया में सबसे लंबे समय से चलने वाला कार्यक्रम ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ हमेशा से ही दर्शकों का पसंदीदा रहा है। कलाकारों की एक्टिंग और शो की कहानी के कारण वह टीआरपी की लिस्ट में भी नंबर वन पर रहता है। लेकिन शो को लेकर यह भी माना जा रहा है कि उसमें बड़ा ट्विस्ट आ सकता है। दरअसल, ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में टप्पू का किरदार निभा रहे राज अनादकट शो को अलविदा कह सकते हैं। उनके शो छोड़कर जाने की वजह कोई और नहीं बल्कि ‘बबीता जी’ यानी मुनमुन दत्ता मानी जा रही हैं। इस मामले पर अब कार्यक्रम के निर्माता असित मोदी का बयान भी आया है।
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ से जुड़े सूत्र ने इस बारे में बात करते हुए कोईमोई से कहा, “राज अनादकट के साथ सफर थोड़ा खट्टा मीठा रहा। कई बार ऐसा हुआ है कि टीम ने उनके साथ समझौते करने की कोशिश की है, लेकिन अब ये चीजें काम नहीं कर रही हैं। न तो अब वह खुद लंबे समय तक टिके रहने के लिए तैयार हैं और न ही क्रू उनसे ऐसा करने के लिए कह रहा है।”
बता दें कि राज अनादकट से पहले भव्य गांधी में टप्पू का किरदार निभाते थे। लेकिन अपने करियर में मिल रहीं अन्य उपलब्धियों को हासिल करने के लिए उन्होंने शो करने से मना कर दिया था। ऐसे में साल 2017 में ‘टप्पू’ के रोल के लिए भव्य गांधी की जगह राज अनादकट ने ले ली थी।
राज अनादकट के शो से निकलने की अटकलों पर निर्माता असित मोदी ने भी बयान दिया। उन्होंने बॉलीवुड लाइफ डॉट कॉम को बताया कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा, “मुझे इस बारे में कुछ नहीं पता है।” बता दें कि मामले को लेकर राज अनादकट या शो के किसी और कलाकार की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है।
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के टप्पू यानी राज अनादकट के करियर की बात करें तो इससे पहले उन्होंने स्टार प्लस पर आने वाले ‘महाभारत’ में भी अहम भूमिका अदा की थी। इसके अलावा वह ‘एक रिश्ता साझेदारी का’ में भी नजर आए थे। कुछ समय पहले वह ‘बबीता जी’ से अपने अफेयर की अफवाहों के कारण चर्चा में आ गए थे।