बॉलीवुड
साउथ सिनेमा इंडस्ट्री के सुपरस्टार धनुष – ऐश्वर्या ने नहीं लिया है एक दूजे से तलाक, अभिनेता के पिता ने किया खुलासा और कहा पारिवारिक झगड़े की वजह से हुए हैं अलग
Paliwalwaniसाउथ सिनेमा इंडस्ट्री के सुपरस्टार धनुष और मेगास्टार रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या धनुष ने हाल ही में सोशल मीडिया के माध्यम से एक पोस्ट साझा कर एक दूसरे से अलग होने का ऐलान किया है। बता दे सुपरस्टार धनुष और ऐश्वर्या ने शादी के 18 साल बाद एक दूसरे से अलग होने का फैसला किया है। धनुष और ऐश्वर्या की जोड़ी साउथ इंडस्ट्री की सबसे पॉपुलर और खूबसूरत जोड़ियों में से एक थी और फैन्स भी इन दोनों की जोड़ी को बेहद पसंद करते थे मगर अब ये खूबसूरत जोड़ी हमेशा के लिए टूट चुकी है और ऐसे में इस कपल के फैंस इन दोनों के अलग होने से बेहद हैरान है हैरान है ।
सुपरस्टार धनुष ने अभी हाल ही में अपने ट्विटर हैंडल पर एक पोस्ट साझा कर फैन्स को यह जानकारी दी थी कि वो और उनकी पत्नी ऐश्वर्या आपसी सहमति से एक दूसरे से अलग हो रहे हैं। वही ऐश्वर्या ने भी अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट साझा कर इस बात की जानकारी लोगों को दी थी।बता दे ऐश्वर्या और धनुष के अलग होने की खबर सामने आने के बाद से ही यह दोनों लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं और अब इस मामले पर धनुष के पिता कस्तूरी राजा ने चुप्पी तोड़ते हुए अपना बयान दिया है। सुपरस्टार धनुष के पिता कस्तूरी राजा के मुताबिक धनुष और ऐश्वर्या के बीच अभी तक ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है और ये सिर्फ आपसी अनबन की वजह से हुआ परिवारिक झगड़ा है।
शेयर मार्केट निवेश ध्यान दे : अपने अकाउंट में ये जानकरी करे अपडेट वरना बंद हो सकता है Demat Account
दरअसल हाल ही में अभिनेता धनुष के पिता ने इंटरव्यू के दौरान अपने बेटे धनुष और बहू ऐश्वर्या के रिश्ते पर बात की है और उन्होंने इन दोनों की अलग होने की खबरों पर चुप्पी तोड़ते हुए बताया है कि,” यह सिर्फ एक पारिवारिक विवाद है जो कि अक्सर ही शादीशुदा दंपतियों के बीच होता रहता है हालांकि अभी तक उन दोनों का तलाक नहीं हुआ है।”कस्तूरी राजा ने अपने इसी इंटरव्यू में यह भी बताया कि धनुष और ऐश्वर्या इस समय चेन्नई में नहीं है बल्कि दोनों हैदराबाद में मौजूद है। गौरतलब है कि धनुष और ऐश्वर्या ने साल 2004 में बेहद ही धूमधाम से शादी रचाई थी और इस शादी में साउथ इंडस्ट्री के तमाम दिग्गज सितारे शामिल हुए थे। वही शादी के 18 साल बाद अभिनेता ने एक पोस्ट साझा कर अपनी पत्नी से अलग होने की जानकारी लोगों को दी थी।
अभिनेता धनुष ने अपने टि्वटर हैंडल पर एक पोस्ट साझा करें यह लिखा था कि,” एक दोस्त, कपल, अभिभावक, और एक दूसरे के शुभचिंतक के तौर पर 18 सालों तक हमारा साथ रहा और यह सफर विकास, समझ और समयोजक रहा है। आज हम ऐसी जगह पर आकर खड़े हो गए हैं जहां से हमारे रास्ते अलग हो रहे हैं और अब हमने एक कपल के तौर ओर अलग-अलग अपना सफर तय करने का फैसला किया है। हमें एक दूसरे को समझने के लिए अच्छा वक्त चाहिए कृपया हमारे इस फैसले का सम्मान करें और हमें इन सब चीजों से निपटने के लिए प्राइवेसी दे।”
बता दे धनुष और ऐश्वर्या के अलग होने की खबरों के बीच सुपरस्टार रजनीकांत का एक पुराना वीडियो भी सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है और इस वीडियो में रजनीकांत अपने दामाद धनुष की जमकर तारीफ करते हुए देखे जा सकते हैं। बता दे रजनीकांत और धनुष दामाद और ससुर के रूप में एक दूसरे के साथ बेहद स्ट्रांग बॉन्डिंग शेयर करते हैं और अक्सर ही सोशल मीडिया पर इन दोनों की साथ में तस्वीरें भी वायरल होती रहती है।