बॉलीवुड
शाहरूख खान को लगा जोर का झटका : बायजूस कंपनी ने लगाई सभी विज्ञापनों पर रोक
Paliwalwaniमुंबई. ड्रग्स केस में फंसे आर्यन खान के पिता एवं किंग खान के नाम से प्रसिद्व फिल्म कलाकार शाहरूख खान की भी मुश्किलें दिनों-दिन फिर बढ़ गई हैं. शाहरुख खान शिक्षा-प्रौद्योगिकी कंपनी बायजूस के ब्रांड एंबेसेडर हैं. उनके बेटे आर्यन खान के न्यायिक हिरासत में जाने के बाद बायजूस ने शाहरुख खान के सभी विज्ञापनों पर रोक लगा दी है. बायजूस किंग खान की सबसे बड़े स्पांसरशिप डील्स में से एक थाए इसके अवाला वे हुंडई, एलजी, दुबई टूरिज्म, आईसीआईसीआई बैंक और रिलायंस जियो जैसी कई कंपनियों के लिए भी चेहरा हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार बायजूस कंपनी शाहरुख खान को सालाना तीन से चार करोड़ रुपए का भुगतान करती है. बायजूस कंपनी के निर्णय का अनेक संगठनों ने खुशी जाहिर करते हुए अन्य कंपनियों से भी अनुरोध किया है कि शाहरूख खान को विज्ञापन और फिल्म में काम लेना बंद करें.