बॉलीवुड

Sanju Baba की एकलौती बहन दिखने में है बेहद खूबसूरत एंड बोल्ड इसके हुस्न के आगे संजू की 350 GF है फ्लॉप

Pushplata
Sanju Baba की एकलौती बहन दिखने में है बेहद खूबसूरत एंड बोल्ड इसके हुस्न के आगे संजू की 350 GF है फ्लॉप
Sanju Baba की एकलौती बहन दिखने में है बेहद खूबसूरत एंड बोल्ड इसके हुस्न के आगे संजू की 350 GF है फ्लॉप

संजय दत्त हर रोल के बहुत ही शानदार तरीके से निभाते हैं। वह अपनी लाइफ के बहुत बुरे दौर से गुजर चुकें हैं। उनका परिवार भी बहुत परेशान और दुखी रहा। वहीं उनकी किताब मिस्टर एंड मिसेज दत्त में मेमोरीज ऑफ़ आर पेरेंट्स में उनकी बहन प्रिया ने उनकी कई बातों का खुलासा किया। आइये आज हम आपको संजय दत्त की बहन प्रिया के बारे में कुछ बताते है-

भाई को राखी बांधने जेल गईं थीं Priya

अपना पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ की वजह से संजय दत्त हमेशा चर्चा में बने रहते हैं। वहीं उनकी बहन भी बहुत ही खूबसूरत है और लोग उनकी खूबसूरती को देख कर उनके दीवाने हो गए। 1993 में मुंबई बम ब्लास्ट के दौरान संजय दत्त का नाम सामने आया था। जिसमें उन्हें 1994 में बेल नहीं मिली और उन्हें दोबारा अरेस्ट किया गया,उनकी बहन उनके लिए बहुत कुछ किया और उन्हें मेमोरीज ऑफ पेरेंट्स बुक के अनुसार संजय दत्त को दोबारा से जेल में बंद किया गया। तब उनकी बहन उनसे मिलने जेल में मिलने गईं उन्होंने राखी बांधा। तब वह भाई संजय को देख कर बहुत उदास हो गईं और उन्हें बहुत दुख हुआ।

Sanjay Dutt के पास बहन को देने के लिए कुछ नहीं था

संजय दत्त की बहन बहुत खूबसूरत हैं। जिनकी खूबसूरती को देख कर लोग उनके दीवाने हो गए। वहीं कुछ लोगों ने कहा कि संजु बाबा की बहन इतनी खूबसूरत है तो इंडस्ट्री से दूर कैसे है? जब जेल में प्रिया ने संजय को राखी बांधी तो उनके पास देने के लिए कुछ नहीं था। संजू बाबा ने उस वक्त झूठी मुस्कान दिखाइ और बोला कि मेरे पास तुम्हें देने के लिए कुछ भी नहीं है।

बेहद खूबसूरत है Sanjay Dutt की Sister

बता दें कि संजय दत्त की बहन खूबसूरत के मामले में बॉलीवुड की हसीनाओं को मात देंती हैं और जेल में राखी बांधने के बाद उनके भाई ने उन्हें कुछ नहीं दिया कि उनके पास उस वक्त कुछ नहीं था।संजु बाबा ने कहा कि मेरे पास एक चीज है तुम्हे देने के लिए। तब उन्होंने अपनी बहन को ₹2 का कूपन दिया था। जो उन्हें जेल में काम करने के दौरान मिला था।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News