बॉलीवुड

Salman Khan : दबंग खान का शिकार हुए है ये 7 लोग, इंडस्ट्री में सलमान की वजह से आज भी नहीं मिलता काम

Paliwalwani
Salman Khan : दबंग खान का शिकार हुए है ये 7 लोग, इंडस्ट्री में सलमान की वजह से आज भी नहीं मिलता काम
Salman Khan : दबंग खान का शिकार हुए है ये 7 लोग, इंडस्ट्री में सलमान की वजह से आज भी नहीं मिलता काम

आज हम आपको उन स्टार्स के बारे में बता रहे है जिन्हे सलमान खान जरा भी पसंद नहीं करते है.

विवेक ओबरॉय (Vivek Oberoi)

ऐश्वर्या राय के साथ सलमान खान के मतभेद के बाद ऐश की जिंदगी में विवेक ओबेरॉय की एंट्री हुई थी. जो उस समय साथिया जैसी फिल्मों की सफलता पर सातवे आसमान पर थे. सलमान खान के खिलाफ विवेक ओबरॉय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाकर उन पर धमकाने के आरोप लगाए थे. ये झगड़ा काफी बढ़ गया था. जिसके बाद आज तक सलमान खान विवेक ओबरॉय को देखते ही मुंह फेर लेते हैं.

अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap)

ये बात बहुत कम लोग जानते हैं लेकिन अनुराग कश्यप सलमान खान स्टारर तेरे नाम का निर्देशन करने वाले थे. अनुराग जाहिर तौर पर सलमान को यूपी के लड़के की भूमिका में नहीं लेना चाहते थे क्योंकि उन्हें लगा कि वह इस भूमिका के लिए उपयुक्त नहीं हैं. लेकिन फिल्म के निर्माता सलमान को कास्ट करना चाहते थे. अनुराग ने इस फिल्म के लिए सलमान को सीने पर कुछ बाल उगाने के लिए कहा. इस पर सलमान खान का पारा सांतवे आसमान पर चढ़ गया था. इस घटना के बाद अनुराग कश्यप की इस फिल्म से छुट्टी हो गई थी.

अरिजीत सिंह (Arijit Singh)

अरिजीत सिंह और सलमान खान एक अवार्ड शो में आपस में भिड़ गए थे. जब सलमान एक अवार्ड शो में एंकरिंग कर रहे थे, उन्होंने अरिजीत को सुलाने वाला गायक कहा था. अरिजीत सिंह ने भी इस पर उन्हें करारा जवाब दिया था. उसी समय से अरिजीत सिंह, सलमान खान की दुश्मन लिस्ट में शामिल हो गए थे.

ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan)

सलमान खान और ऐश्वर्या राय बच्चन के बारे में तो पूरी दुनिया जानती है. वह दोनों दोस्त नहीं है, इस बारे में तो सभी को पता है. सलमान खान से ब्रेकअप के बाद अदाकारा ने अभिषेक बच्चन से शादी रचा ली. इसके बाद सुपरस्टार सलमान खान ने कभी अदाकारा की ओर नहीं देखा. ये सितारे कभी एक दूसरे से टकराते भी नहीं है.

प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra)

देश में देसी गर्ल के नाम से मशहूर अदाकारा प्रियंका चोपड़ा ने सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म भारत की शूटिंग शुरू होने के चंद दिन पहले ही उस फिल्म में काम करने से मना कर दिया था. अदाकारा ने अपनी शादी का हवाला देते हुए ये फिल्म छोड़ी थी. इसके बाद सलमान खान और प्रियंका चोपड़ा की दोस्ती भी टूट गई थी.

रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor)

जब रणबीर कपूर ने कैटरीना कैफ को डेट करना शुरू किया तो सलमान खान और वह आमने-सामने थे. कथित तौर पर दोनों का एक झगड़ा हुआ था. जिसमें सलमान खान ने उन्हें करारा तमाचा जड़ दिया था. सलमान खान और रणबीर कपूर की ये लड़ाई उस वक्त वहां मौजूद संजय दत्त ने खत्म करवाई थी. उस घटना के बाद सलमान खान और रणबीर कपूर कभी एक दूसरे के सामने नहीं आये. इस घटना का जिक्र सलमान खान ने बहन अर्पिता खान की शादी में भी किया था.

अभिनव कश्यप (Abhinav Kashyap)

निर्देशक अनुराग कश्यप के भाई अभिनव कश्यप ने भी सलमान खान और उनके परिवार पर उनका करियर बर्बाद करने का आरोप लगाया था.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News