बॉलीवुड
आरआरआर 7वें दिन हुई 710 करोड़ रुपये की कमाई : गणेश आचार्य के खिलाफ यौन शोषण के मामले में चार्जशीट
Paliwalwaniएंटरटेनमेंट की दुनिया में 1 अप्रैल 2022 को कई खबरों ने सुर्खियों में जगह बनाई है। कोरियोग्रॉफर गणेश आचार्य के खिलाफ मुंबई पुलिस ने यौन शोषण के मामले में चार्जशीट फाइल की है। एसएस राजामौली की फिल्म 'आरआरआर' ने अब तक वर्ल्डवाइड स्तर पर पूरे 710 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। टीवी अदाकारा प्रतिभा फोगाट नागिन 6 की टीम का हिस्सा बनने वाली हैं।
आरआरआर ने बॉक्स ऑफिस पर नया रिकॉर्ड
निर्देशक एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर ने बॉक्स ऑफिस पर नया रिकॉर्ड बनाते हुए सात दिनों में 672 करोड़ रुपए कमा लिए है। अब ये फिल्म 700 करोड़ के आंकडे के काफी करीब पहुंच गई है। फिल्म ने रिलीज के पहले ही दिन 223 करोड़ रुपए की कमाई की थी। हिंदी बेल्ट में फिल्म ने 131 करोड़ रुपए कमाए है। फिल्म में आलिया भट्ट, रामचरण, जूनियर नटराजन और अजय देवगन जैसे दिग्गज कलाकारों ने एक्टिंग की है।
गणेश आचार्य के सेक्शुअल हैरेसमेंट केस में चार्जशीट फाइल
बॉलीवुड के पापुलर कोरियोग्रॉफर गणेश आचार्य के खिलाफ मुंबई पुलिस ने दो साल पहले यौन शोषण का केस दर्ज किया था और अब इस मामले में चार्जशीट फाइल की है। गणेश आचार्य के पर सेक्शुअल हैरेसमेंट, पीछा करने और ताक-झांक करने का आरोप है। बताते चलें कि ये केस साल 2020 में एक को-डांसर ने फाइल किया था।
रणधीर कपूर ने भतीजे रणबीर को बताया 'झूठा'
रणबीर कपूर ने बीते दिनों मीडिया से बात करते हुए इस बात की जानकारी दी थी कि उनके ताऊ रणधीर कपूर इन दिनों डिमेंशिया जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं। रणधीर कपूर ने अपने भतीजे रणबीर कपूर के बयान को झूठ बताते हुए कहा है कि वो डिमेंशिया जैसी गंभीर बीमारी से नहीं जूझ रहे हैं और एकदम ठीक हैं।