बॉलीवुड

Bigg Boss OTT 3 से बाहर आते ही Youtuber अरमान मलिक पर लगे बलात्कार के आरोप!, कृतिका बोलीं- मुझे पूरा भरोसा है, जो भी किया…

Pushplata
Bigg Boss OTT 3 से बाहर आते ही Youtuber अरमान मलिक पर लगे बलात्कार के आरोप!, कृतिका बोलीं- मुझे पूरा भरोसा है, जो भी किया…
Bigg Boss OTT 3 से बाहर आते ही Youtuber अरमान मलिक पर लगे बलात्कार के आरोप!, कृतिका बोलीं- मुझे पूरा भरोसा है, जो भी किया…

Bigg Boss OTT 3 में जो सबसे ज्यादा चर्चा में थे वो थे अरमान मलिक और उनकी दो पत्नियां। पायल शुरुआत में ही बाहर हो गई थीं और अरमान टॉप 7 में आकर आउट हो गए। कृतिका टॉप 5 तक पहुंचीं लेकिन इसके आगे का सफर तय नहीं कर पाईं। इनकी तिकड़ी को शो में देख इनके परिवार पर तमाम आरोप लगे और लोगों ने इन्हें खूब ट्रोल भी किया। अरमान को लेकर ये दावा तक किया गया कि उन्होंने एक 11 साल की लड़की का रेप किया है, इतना ही नहीं एफआईआर की एक कॉपी का फोटो भी वायरल हो रहा है, जिसे लेकर कहा जा रहा है कि वो अरमान मलिक वाले केस की ही है। अब जब शो खत्म हो गया है तो कृतिका ने इसपर अपना रिएक्शन दिया है।

क्या बोलीं कृतिका मलिक?

शो के ग्रैंड फिनाले के बाद मीडिया ने कृतिका से कई सवाल किए। उनसे ये भी पूछा है कि अरमान पर जो रेप केस लगा है, उसपर उनका क्या रिएक्शन है। कृतिका ने जवाब देते हुए कहा कि वह इसके बारे में कुछ नहीं बोलना चाहती हैं। कृतिका ने कहा, “मैं इस बारे में कुछ नहीं बोलना चाहती, मुझे हमारी न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है, वो जो भी फैसला उन्होंने किया है वो बिल्कुल ठीक किया होगा।”

पॉलीगैमी पर कही ये बात

कृतिका, अरमान और पायल पर ये भी आरोप लग रहे हैं कि ये लोग पॉलीगेमी को प्रमोट कर रहे हैं। पायल और अरमान पहले ही इसपर सफाई दे चुके हैं और अब कृतिका ने भी इस बारे में बात की है। कृतिका ने कहा कि वे लोग इसे सपोर्ट नहीं करते हैं। कृतिका ने ये भी कहा कि बिग बॉस के घर में उनसे जो सवाल किए गए, उनसे उन्हें काफी दुख पहुंचा था।

पायल के तलाक वाले फैसले से थीं परेशान

जब पायल शो से बाहर आई थीं तब ट्रोलिंग से परेशान होकर उन्होंने कहा था कि वह अरमान से तलाक ले रही हैं और अपने बच्चों को लेकर अलग हो जाएंगी। मीडिया जब शो में गई तो उन्होंने अरमान और कृतिका को इसके बारे में बताया था, जिससे दोनों परेशान हो गए थे। अब पायल के इस फैसले को लेकर कृतिका ने बताया कि उनका क्या हाल हुआ था।

कृतिका ने कहा कि पायल वाली बात जब उन्हें पता चली तो ये चीजें उन्हें अंदर ही अंदर खा रही थी। इतने दिनों तक शो में रहना और फिर ऐसी बातें सामने आना, इससे उनका इमोशनल ब्रेकडाउन हुआ। जब एविक्ट होकर वो बाहर आईं तो सबसे पहले उन्होंने पायल से पूछा कि क्या वो ठीक हैं। बता दें कि पायल ने ग्रैंड फिनाले में सबके सामने अपने तलाक वाले फैसले को लेकर माफी मांगी और इस दौरान वो और कृतिका इमोशनल नजर आए।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News