बॉलीवुड
बॉलीवुड फिल्मों के फ्लॉप होने पर रणबीर ने पठान फिल्म को लेकर दिया जवाब, वीडियो वायरल..
Paliwalwani 
        						    मुंबई. बॉलीवुड के फेमस एक्टर रणबीर कपूर और एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ इन दिनों चर्चा में बनी हुई है। इन दिनों दोनों स्टार अपनी अपकमिंग फिल्म के प्रमोशन में जुटे हुए हैं। आए दिन रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर फिल्म प्रमोशन के वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं। लेकिन हाल ही में फिल्म प्रमोशन के दौरान अभिनेता रणबीर का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो बॉलीवुड फिल्मों को लेकर एक जर्नलिस्ट से बात करते हुए नजर आ रहे हैं।
तू झूठी मैं मक्कार के प्रमोशन में दिया ये जवाब
दरअसल सोशल मीडिया पर वायरल रणबीर का वीडियो चंडीगढ़ में आयोजित ‘तू झूठी मैं मक्कार’ के प्रमोशन का है, जिसमें जर्नलिस्ट रणबीर से सवाल पूछते नजर आ रहे हैं। दरअसल एक जर्नलिस्ट एक्टर से पूछा कि बॉलीवुड का बॉक्स ऑफिस पर थोड़ा सही नहीं चल रहा है जिसके जवाब में रणबीर कहते हैं क्या बात कर रहे हैं पठान के कलेक्शन देखे नहीं आपने। पहले तो आप कौन से पब्लिकेशन से हैं ,जर्नलिस्ट जवाब में कहती हैं बीबीसी से हैं ।तो रणबीर मजेदार अंदाज में कहते हैं कि ‘अभी तो आपका भी कुछ चल रहा है उसका क्या वो जवाब दो क्या चल रहा है। सोशल मीडिया पर इस वायरल वीडियो पर लोग कमेंट्स कर तरह-तरह के रिएक्शन देते नजर आ रहे हैं।






 
    						 
    						 
    						 
    						 
    						 
    						 
    						 
    						 
    						 
    						 
    						