बॉलीवुड

नागा चैतन्य की तेलुगु फिल्म ‘तांडेल’ ने बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया : 100 करोड़ क्लब में हो गई एंट्री

paliwalwani
नागा चैतन्य की तेलुगु फिल्म ‘तांडेल’ ने बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया : 100 करोड़ क्लब में हो गई एंट्री
नागा चैतन्य की तेलुगु फिल्म ‘तांडेल’ ने बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया : 100 करोड़ क्लब में हो गई एंट्री

'छावा' के शोर के बीच इस फिल्म ने मारी दहाड़, थर्रा उठा बॉक्स ऑफिस- 100 करोड़ क्लब में हो गई धमाकेदार एंट्री

नई दिल्ली. साउथ स्टार नागा चैतन्य की तेलुगु फिल्म ‘तांडेल’ने बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया है. सिनेमाघरों में फिल्म की धूम मच गई है और इसकी ऑडियंस को बहुद पसंद आ रही है. बॉक्स ऑफिस पर ‘तंडेल’ को जबरदस्त फायदा मिल रहा है. 

नागा चैतन्य की तेलुगु फिल्म ‘तंडेल’ का डायरेक्शन चंदू मोंडेती ने किया है और प्रोड्यूसर अल्लू अरविंद हैं. इसमें साई पल्लवी के अलावा आदुकलम नरेन, दिव्या पिल्लई, करुणाकरण और पृथ्वीराज जैसे सितारे अहम किरदारों में हैं. फिल्म की कहानी सच्ची घटनाओं से प्रेरित है. नागा चैतन्य की ‘तंडेल’ ने कमाई के मामले में एक नया रिकॉर्ड बनाया है. जानिए दुनियाभर में फिल्म अब तक कितने करोड़ रुपये का बिजनेस कर चुकी है.

घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने दूसरे रविवार को 3.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘तंडेल’ 10 दिनों में भारत में अब तक 57.20 करोड़ रुपये का बिजनेस कर चुकी है. इस फिल्म में नागा चैतन्य के साथ साई पल्लवी की जोड़ी नजर आई है. दोनों सितारों की दमदार एक्टिंग को खूब सराहा जा रहा है.

नागा चैतन्य की फिल्म ‘तंडेल’ पहले दिन से ही मूवी ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. देश ही नहीं बल्कि, विदेशों में भी फिल्म का डंका बज रहा है. इस बीच मेकर्स ने फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की जानकारी दी है. इसके मुताबिक, नागा चैतन्य की फिल्म ‘तंडेल’ दुनियाभर में 100 करोड़ रुपये का बिजनेस कर चुकी है. फिल्म ने यह कमाल 10 दिनों में कर दिखाया है.

‘तंडेल’ नागा चैतन्य को मिली सबसे कमाऊ फिल्म

‘तंडेल’ नागा चैतन्य के करियर की पहली फिल्म है, जिसने 100 करोड़ क्लब में एंटर किया है. इससे पहले उनकी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म ‘बंगाराजू’ साल 2022 में आई थी, जिसमें उन्होंने अपने पिता नागार्जुन के साथ काम किया था. इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 61.8 करोड़ रुपये की कमाई की थी.

नागा चैतन्य की ‘तंडेल’ ने 5 दिनों में ही अपनी पूरी लागत वसूल कर ली थी. कोईमोई की रिपोर्ट के अनुसार, इस फिल्म को बनाने में 75 करोड़ रुपये खर्च हुए थे. रिलीज के बाद ‘तंडेल’ ने पांचवें दिन 80.12 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया था. इस तरह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपना पूरा बजट पहले ही निकाल चुकी है. तेलुगु में बनी यह फिल्म तमिल के साथ-साथ हिंदी भाषा में भी रिलीज हुई है.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News