बॉलीवुड

मशहूर अभिनेत्री तृषा कृष्णन पर रेप और बेडरूम वाला बयान देना मंसूर अली खान को पड़ा भारी, दर्ज हुई FIR

Pushplata
मशहूर अभिनेत्री तृषा कृष्णन पर रेप और बेडरूम वाला बयान देना मंसूर अली खान को पड़ा भारी, दर्ज हुई FIR
मशहूर अभिनेत्री तृषा कृष्णन पर रेप और बेडरूम वाला बयान देना मंसूर अली खान को पड़ा भारी, दर्ज हुई FIR

साउथ एक्टर मंसूर अली खान (Mansoor Ali Khan) ने के खिलाफ एक्ट्रेस तृषा कृष्णन (Trisha Krishnan) को लेकर आपत्तिजनक बयान देने को लेकर मामला दर्ज हो गया है। नुंगमबक्कम पुलिस ने मंसूर अली खान के खिलाफ आईपीसी की धारा 354ए और 509 के तहत मामला दर्ज किया है।

क्या है मामला?

दरअसल मंसूर अली खान ने तृषा कृष्णन को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया था। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ। उन्होंने कहा था, “मुझे जब मालूम हुआ कि मैं तृषा के साथ काम कर रहा हूं तो मुझे लगा कि यह एक बेडरूम सीन होगा। मुझे लगा कि मैं फिल्म में तृषा को उठाकर बेडरूम में ले जाऊंगा जैसा मैंने और भी कई एक्ट्रेसेस के साथ पहले फिल्मों में किया है। मैंने पहले भी कई रेप सीन किए हैं और मेरे लिए यह कोई नई बात नहीं है। लेकिन, इन लोगों ने कश्मीर में शूटिंग के दौरान मुझे तृषा को देखने तक नहीं दिया।”

भड़कीं एक्ट्रेस

जब तृषा का ध्यान इस वीडियो पर गया तो वह बुरी तरह भड़क गईं। उन्होंनेपर लिखा, “हाल ही में मेरे ध्यान में एक वीडियो आया है, जहां मिस्टर मंसूर अली खान मेरे बारे में काफी गलत तरीके से बात करते हुए दिख रहे हैं। मैं इसकी निंदा करती हूं और इसे सेक्सिस्ट, अपमानजनक और स्त्रियों के खिलाफ मानती हूं। वो मेरे साथ काम करने की उम्मीद करते रह सकते हैं, लेकिन यह मेरी खुशकिस्मती रही है कि मैंने उनके जैसे नीच आदमी के साथ कभी काम नहीं किया है और कोशिश करूंगी कि भविष्य में भी ना करूं। उनके जैसे लोग इंसानियत पर दाग हैं।”

माफी नहीं मांगेंगे मंसूर

ये मामला काफी ज्यादा बढ़ गया है। तमाम लोग मंसूर अली खान के बयान की आलोचना कर रहे हैं। एक्टर चिरंजीवी ने भी मंसूर पर नाराजगी जाहिर की है। लेकिन मंसूर को नहीं लगता कि उन्होंने कुछ गलत किया है। मंसूर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की घोषणा करते हुए कहा कि वह माफी नहीं मांगेंगे। उनके मुताबिक उन्होंने जो भी कहा है वह गलत नहीं है, उनके बयान का गलत मतलब निकाला जा रहा है।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News