बॉलीवुड
हॉरर फिल्म थामा : मुंज्या और स्त्री 2 के बाद मैडॉक फिल्म्स ने इस फिल्म की घोषणा
paliwalwaniमुंबई. हॉरर कॉमेडी फिल्म मुंज्या और स्त्री 2 की सुपर सफलता के बाद मैडॉक फिल्म्स ने अपनी अगली हॉरर फिल्म थामा की घोषणा की है. दीवाली के अवसर पर मुंज्या और स्त्री 2 के मेकर्स की तरफ से हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स की अगली फिल्म ‘थामा’ का एलान कर दिया गया है.
दिनेश विजान और अमर कौशिक की जोड़ी फिल्म थामा का निर्माण कर रहे है. मुंज्या के निर्देशक आदित्य सरपोदार फिल्म थामा का निर्देशन करेंगे. मेकर्स ने सोशल मीडिया पर थामा का मोशन पोस्टर भी शेयर किया है, जिसमें शुरुआत में एक रोमांटिक गाना बजता दिख रहा है.
लेकिन थोड़ी देर के बाद स्क्रीन्स पूरी दहशत से भरती हुई दिख रही है और लार्ज फॉन्ट में थामा लिखा नजर आ रहा है. फिल्म थामा में आयुष्मान खुराना, रश्मिका मंदाना, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और परेश रावल नजर आने वाले हैं. फिल्म थामा दीवाली 2025 के अवसर पर रिलीज होगी.