बॉलीवुड
33 साल बाद टीवी पर फिर वापसी कर रही हैं ‘रामायण’ की सीता दीपिका चिखलिया, ‘धरतीपुत्र नंदिनी’ में आएंगी नजर
Pushplataरामानंद सागर की ‘रामायण’ में सीता का किरदार निभाने वाली दीपिका चिखलिया लंबे समय से छोटे पर्दे से दूर हैं। लेकिन अब पूरे 33 साल बाद वह एक बार फिर टीवी पर वापसी करने वाली हैं। दीपिका टीवी सीरियल ‘धरतीपुत्र नंदिनी’ में नजर आने वाली हैं। इस सीरियल की कहानी भी अयोध्या की पृष्ठभूमि पर आधारित है। इस शो का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दीपिका चिखलिया का नया लुक देखा जा सकता है।
इस शो में दीपिका, सुमित्रा देवी का किरदार निभाने वाली हैं। अभिनेत्री सोशल मीडिया पर काफई एक्टिव रहती हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शो का टीजर भी साझा किया है। जिसमें वह अपने ऑनस्क्रीन परिवार के साथ नजर आ रही हैं।
शो की कहानी तीन किरदारों नंदिनी (शगुन सिंह द्वारा अभिनीत), आकाश (अमन जयसवाल) और सुमित्रा देवी (दीपिका चिखलिया) के इर्द-गिर्द घूमती है। शो में, सुमित्रा को घर की मुखिया का पद संभालते हुए और अपने पोते आकाश को प्रभावित करते हुए देखा जाएगा।
हाल ही में एक इंटरव्यू में दीपिका ने बताया था कि उनका आने वाला शो महिलाओं पर आधारित है। शो की प्रोड्यूसर दीपिका चिखलिया हैं और यह शो एक नए हिंदी मनोरंजन चैनल, नजारा पर अगस्त के अंत में प्रसारित होगा।
क्या है शो की कहानी?
इस शो के बारे में बात करते हुए दीपिका ने कहा था,”मैं टीवी शोज नहीं करना चाहती थी। ये बहुत टाइम लेता है और मुझे लगता था कि मैं वर्क लाइफ में बैलेंस नहीं बना पाऊंगी।”
“हेक्टिक शेड्यूल आपको थका देता है और आपका पास कुछ बचता नहीं है, सिवाय रोज-रोज के सेट पर जाने के। लेकिन इस रोल ने मुझे अपील किया। धरतीपुत्र नंदिनी, जैसा कि टाइटल से ही क्लियर है कि ये एक लड़की की कहानी है जो धरती से जन्मी है, बिल्कुल सीता मां की तरह।”