बॉलीवुड

Bollywood : जूही चावला ने जब सलमान की कर दी थी बहुत बुरी बेइज्ज़ती, सालों बाद एक्टर ने ऐसे लिया था बदला

Paliwalwani
Bollywood : जूही चावला ने जब सलमान की कर दी थी बहुत बुरी बेइज्ज़ती, सालों बाद एक्टर ने ऐसे लिया था बदला
Bollywood : जूही चावला ने जब सलमान की कर दी थी बहुत बुरी बेइज्ज़ती, सालों बाद एक्टर ने ऐसे लिया था बदला

हिंदी सिनेमा के लोकप्रिय अभिनेता सलमान खान अपनी हर एक चीज के चलते सुर्खयों में बने रहते हैं. सलमान खान को पसंद करने वालों की संख्या पूरी दुनिया में हैं. वे भारत नहीं बल्कि ग्लोबल स्टार हैं. 56 साल के हो चुके सलमान खान बीते करीब 33 सालों से फ़िल्मी दुनिया का हिस्सा है.

सलमान खान ने अपनी अदाकारी से हर किसी का दिल जीता है. सलमान अपनी फ़िल्मों और अदाकारी के अलावा अपने गुस्सैल रैवये और विवादों के कारण भी चर्चाओं में रहे हैं. वहीं वे अपने लव अफ़ेयर्स और अपने कुंवारेपन के कारण भी ख़ूब खबरों में रहे हैं.

वैसे यह बात पूरी दुनिया जानती हैं कि 56 साल की उम्र को पार करने के बावजूद सलमान खान ने शादी नहीं की है. वे इस उम्र में भी कुंवारे हैं हालांकि इसके पीछ का कारण क्या है यह तो केवल सलमान ही जानते हैं. सलमान खान के आधा दर्जन से अधिक एक्ट्रेस संग अफेयर्स रहे हैं हालांकि किसी के भी साथ उनकी शादी नहीं हो पाई.

सलमान खान ने अपने जीवन में शाहीन ज़ाफ़री, सोमी अली, संगीता बिजलानी, ऐश्वर्या राय बच्चन, कैटरीना कैफ जैसी अभिनेत्रियों संग इश्क लड़ाया है हालांकि किसी के भी साथ उनकी शादी नहीं हो पाई. वहीं एक समय सलमान जानी-मानी अभिनेत्री जूही चावला पर भी लट्टू हुए थे और वे जूही से शादी भी करना चाहते थे.

सलमान की तरह ही जूही चावला भी हिंदी सिनेमा का एक बड़ा नाम हैं. जूही ने 80 के दशक के अंत में बॉलीवुड में कदम रखे थे और वे 90 के दशक की बेहतरीन अभिनेत्रियों में वे शुमार रही. जूही चावला ने अपनी अदाओं और ख़ूबसूरती का जादू लाखों-करोड़ों लोगों पर चलाया वहीं सलमान खुद भी जूही पर फ़िदा हो गए थे.

अपने एक साक्षात्कार में सलमान ने बताया था कि वे जूही चावला को पसंद करते थे और उनसे शादी भी करना चाहते थे. इसके लिए अभिनेता जूही के पिता से उनका हाथ मांगने पहुंचे थे लेकिन जूही के पिता ने इस रिश्ते से मना कर दिया था.

साथ ही आपको बता दें कि जूही और सलमान ने एक-आध फ़िल्मों के अलावा साथ में ज़्यादा काम नहीं किया. इसका भी एक बड़ा कारण है. दरअसल दोनों को लेकर एक फ़िल्म बनने वाली थी लेकिन सलमान के स्थान पर जूही आमिर खान के साथ काम करना चाहती थी.

पहले तो लंबे समय तक जूही फ़िल्म को टालती रही और फिर फ़िल्म में काम करने से मना कर दिया. इसकी ख़बर जब सलमान को लगी तो वे इससे काफी दुःखी और नाराज हुए. एक ओर जहां जूही सलमान के साथ काम नहीं करना चाहती थीं तो वहीं दूसरी ओर सलमान ने भी कभी जूही के साथ काम न करने की कसम खा ली.

फिर आगे रहकर सलमान के साथ जूही ने जताई काम करने की इच्छा…

सालों बाद जब जूही सलमान के शो बिग बॉस में पहुंची थी रब उन्होंने सलमान के साथ काम करने की इच्छा जताई थी. उन्होंने कहा था कि उन्होंने सभी एक्टरों के साथ काम किया है. लेकिन सलमान के साथ नहीं और वो अब सलमान के साथ काम करना चाहती हैं.

जूही चावला की बात सुनने के बाद सलमान ने मजाकिया लहजे में उन्हें अपनी मां बनने का रोल ऑफर किया था हालांकि दोनों हम उम्र है ऐसे में भला जूही सलमान की मां कैसे बन सकती थी. हालांकि सलमान की इस बात से आप समझ सकते हैं कि उन्होंने किस तरह जूही से अपनी सालों पुरानी बेइज्जती का बदला लिया था.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News