बॉलीवुड

Bollywood King Shahrukh Khan : पैसे के लिए Shah Rukh Khan ने बेच दिया था जमीर!, खुद बताया क्या थी किंग खान की मजबूरी..

Pushplata
Bollywood King Shahrukh Khan : पैसे के लिए Shah Rukh Khan ने बेच दिया था जमीर!, खुद बताया क्या थी किंग खान की मजबूरी..
Bollywood King Shahrukh Khan : पैसे के लिए Shah Rukh Khan ने बेच दिया था जमीर!, खुद बताया क्या थी किंग खान की मजबूरी..

Shah Rukh Khan Movie For Money: यूं ही नहीं किंग खान हैं। उन्होंने यहां तक पहुंचने और दिलों का किंग बनने के लिए बहुत पापड़ बेले हैं। शुरुआती जिंदगी संघर्ष में बिताने के बाद आज वह मन्नत में अपने परिवार संग खुश हैं। फिल्मों की बात करें तो इस साल अभिनेता की दो फिल्में पठान और जवान रिलीज हुई हैं। दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की है। देश ही नहीं बल्कि दोनों फिल्मों ने विदेशों में भी खूब नोट छापे हैं। वहीं अब डंकी रिलीज होने वाली है। इस फिल्म से भी लोगों को बहुत उम्मीद है। शाहरुख की सभी फिल्में उनके फैंस पसंद करते हैं, लेकिन शाहरुख खान खुद अपनी एक फिल्म पर अफसोस जताते हैं।

पैसे के लिए की फिल्म

शाहरुख खान की हर फिल्म पर फैंस जान वारते हैं। उनकी किसी भी फिल्म के लिए वह कितने भी रुपये का टिकट खरीदने के लिए तैयार हो जाते हैं। लेकिन शाहरुख को अपनी एक फिल्म के लिए बहुत अफसोस होता है, इसका खुलासा उन्होंने टॉक शो ‘यारों की बारात’ में किया था। शाहरुख ने कहा था कि उन्होंने अपने करियर में सिर्फ एक फिल्म पैसों के लिए की है। लेकिन इसके पीछे भी उनकी मजबूरी थी।

आखिर क्या थी वजह

शाहरुख ने कहा था, ‘मैं नाम नहीं लूंगा पर अभी तक मैंने करीब 60 फिल्में की हैं, लेकिन एक फिल्म पैसे के लिए की थी। मुझे इस बारे में पता था और इसके लिए मैंने प्रोड्यूसर को भी बोल दिया था। मैंने उस फिल्म की फीस से घर लिया था और मुझे उसकी बहुत जरूरत थी। जब मेरे हालात ठीक हो गए तो मैंने फिर अपनी फिल्में खरीदनी चालू कीं, लेकिन वह पहली फिल्म थी जिसके मैंने पैसे वापस किए।’ शाहरुख ने आगे कहा, ‘मुझे ऐसा लगता है कि मैंने उस फिल्म की पेमेंट वापस की है।’

इस फिल्म में आने वाले हैं नजर

शाहरुख खान ने कहा, मेरा दिल नहीं था उस फिल्म को करने का लेकिन मैंने अपना जमीर बेचकर उस फिल्म को किया। वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहरुख खान की फिल्म डंकी दिसंबर में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म का ड्रॉप 1 आ चुका है और आज यानि 22 नवंबर को डॉप 2 रिलीज होगा। इस फिल्म में तापसी पन्नू के साथ शाहरुख खान की जोड़ी देखने को मिलेगी।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News