बॉलीवुड
Bollywood Celebrity : जय-वीरू सी थी करीना-ईशा की दोस्ती, फिर ऐसे बिगड़े रिश्ते कि ईशा की शादी में नहीं आया कपूर परिवार
Paliwalwaniहिंदी सनेमा में अक्सर फ़िल्मी सितारों के बीच की दोस्ती पर भी बातें होती रहती हैं. कई ऐसे स्टार्स है जिनके बीच दोस्ती का एक बेहद मजबूत रिश्ता है वहीं अक्सर फ़िल्मी कलाकारों के बीच की दुश्मनी, मनमुटाव भी चर्चा में रहता है. बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री करीना कपूर और ईशा देओल कभी बेहद अच्छी दोस्ती थीं लेकिन बाद में दोनों दुश्मन बन बैठी थीं.
बता दें कि एक समय था जब ईशा देओल और करीना कपूर एक दूजे की बेहद अच्छी दोस्त हुआ करती थीं. दोनों की दोस्ती कभी जय वीरू की जोड़ी की तरह बेहद पक्की थी लेकिन फर बाद में दोनों के रिश्ते में दरार पड़ गई थी और यह सार्वजानिक तौर पर भी देखने को मिली.
बता दें कि करीना और ईशा एक ही उम्र की हैं. दोनों का फ़िल्मी करियर भी एक साथ ही शुरू हुआ था. वहीं दोनों अभिनेत्रियां फोन पर भी ख़ूब बातें किया करती थीं. इतना ही नहीं दोनों एक दूजे से अपनी हर बात भी शेयर करती थीं. लेकिन फिर ऐसा क्या हुआ कि दोनों की दोस्ती में खटास पड़ गई. आइए आपको इसके बारे में बताते हैं.
धमाकेदार शेयर : 1 रूपये वाला स्टॉक पहुंचा 194 रुपये पर, दिया 19900% का रिटर्न, 1 लाख बन गए 2 करोड़
स्कूल की पढ़ाई भी करीना और ईशा ने साथ में ही की हैं. एक अभिनेता रणधीर कपूर और अभिनेत्री बबिता कपूर की बेटी तो वहीं एक हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र और बॉलीवुड की सदाबहार अदाकारा हेमा मालिनी की बेटी. दोनों के बीच दोस्ती का रिश्ता बचपन से ही था. हालांकि बाद में दोनों दोस्त से दुश्मन बन गईं.
करीना कपूर ने अपने एक साक्षात्कार के दौरान ईशा और अपने रिश्ते पर बात की थी. उन्होंने एक बार फिल्मफेयर को एक इंटरव्यू दिया था. इस दौरान एक्ट्रेस से पूछा गया था कि, ”वो काम में बिजी होने के पर दोस्तों को समय दे पाती हैं या नहीं?” जवाब देते हुए करीना ने कहा था कि, ”ज्यादा तो नहीं”.
करीना ने अपनी बात जारी रखते हुए आगे कहा था कि, ”वैसे मेरे केवल चार पांच ही दोस्त हैं. जिनमें करण जौहर और मनीष मल्होत्रा करीबी दोस्तों में हैं. साथ ही अभिषेक बच्चन और अक्षय कुमार के साथ मैं सहज महसूस करती हूं. निश्चित रूप से ईशा देओल के साथ भी, वो मेरी सबसे करीबी दोस्त हैं”.
आगे करीना ने फिल्मफेयर से कहा था कि, ”हम पहले छह फिल्मों में भी साथ काम कर चुके हैं और मैं उन्हें छोटी बहन की तरह मानती हूं. मैं ईशा को सब बताती हूं. उन्हें मेरी पसंद नापसंद सबके बारे में पता है। मुझे पूरा यकीन भी है कि, लोगों को हमारी दोस्ती देख जलन भी होती होगी”.
SEBI New Rules: अब शेयर बाजार में नहीं डूबेगा आपका पैसा! सेबी ने बदले IPO, म्यूचुअल फंड के नियम
दोनों एक्ट्रेस के बीच दूरियों और मनमुटाव की ख़बरें तो आ ही रही थीं लेकिन इन बातों को तूल उस समय मिला था जब ईशा ने अपनी शादी में करीना और कपूर परिवार को आमंत्रित नहीं किया था. इतना ही नहीं ईशा भी करीना के शादी में देखने को नहीं मिली थी.
दूसरी ओर करीना ने अपने एक दूसरे साक्षात्कार में कहा था कि, ”मैं फिल्म ‘हीरोइन’ की शूटिंग की वजह से थाईलैंड में हूं और मैं 5 जुलाई को लौटूंगी, जिसके कारण मैं ईशा की शादी में शामिल नहीं हो सकती. मैं ईशा के खुशहाल वैवाहिक जीवन की कामना करती हूं. मुझे और मेरे परिवार को ईशा देओल ने शादी में आमंत्रित किया है. ईशा ने उनके सचिव के द्वारा मुझे निमंत्रण भिजवाया है”.