अन्य ख़बरे
Stock Market: अनलॉक न्यूज़ के बाद मजबूती के साथ शेयर मार्केट की ओपनिंग, सेंसेक्स 52030 के लेवल पर खुला, निफ्टी भी मजबूत
Paliwalwani
नई दिल्ली | घरेलू शेयर बाजार आज मजबूती के साथ खुला. बंबई शेयर बाजार का इंडेक्स सेंसेक्स ने 93.36 अंकों की बढ़त के साथ 52030.80 के लेवल पर ओपनिंग की. वहीं, निफ्टी 26.40 अंक की मजबूती के साथ 15609.20 के लेवल पर खुला. शेयर मार्केट में आज ओपनिंग के समय 1192 स्टॉक्स में तेजी का रुख देखा गया, जबकि 317 शेयरों में गिरावट देखी गई. वहीं 69 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ. बता दें, बीते सप्ताह के दौरान बीएसई सेंसेक्स 882.40 अंक मजबूत हुआ है.
कौन से शेयर मजबूत खुले
बंबई शेयर बाजार में आज बाजार की ओपनिंग में एचडीएफसी, इंडसइंड बैंक, बजाज ऑटो, एसबीआई, ओएनजीसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, रिलायंस, कोटक महिंद्रा बैंक, एलएंडटी, मारुति सुजुकी, एचडीएफसी बैंक, टाइटन, बजाज फिनसर्व, भारती एयरटेल, एचसीएल टेक जैसे शेयर मजबूती के साथ कारोबार की शुरुआत की.
कमजोरी के साथ शुरुआत वाले शेयर
शेयर बाजार में आज कमजोर शुरुआत वाले शेयर में- डॉ. रेड्डीज, पावर ग्रिड, अल्ट्रा सीमेंट, नेस्ले इंडिया, एनटीपीसी, आईसीआईसीआई बैंक, टीसीएस, इन्फोसिस, एशियन पेंट्स, हिन्दुस्तान युनिलीवर, सनफार्मा और एक्सिस बैंक शामिल रहे.