बॉलीवुड

Arbaaz Khan Wedding: एक-दूजे के हुए अरबाज खान और शौरा, सामने आई पहली तस्वीर, बेटे और नई-नवेली दुल्हनिया संग एक फ्रेम में दिखे एक्टर

Pushplata
Arbaaz Khan Wedding: एक-दूजे के हुए अरबाज खान और शौरा, सामने आई पहली तस्वीर, बेटे और नई-नवेली दुल्हनिया संग एक फ्रेम में दिखे एक्टर
Arbaaz Khan Wedding: एक-दूजे के हुए अरबाज खान और शौरा, सामने आई पहली तस्वीर, बेटे और नई-नवेली दुल्हनिया संग एक फ्रेम में दिखे एक्टर

बॉलीवुड एक्टर अरबाज खान पिछले काफी समय से अपनी दूसरी शादी को लेकर चर्चा में थे। पहले वो एक्स गर्लफ्रेंड जॉर्जिया एंड्रियानी को डेट करने की वजह से लाइमलाइट में थे। शादी की खबरों के बीच इनका ब्रेकअप हो गया फिर एक्टर का नाम मेकअप आर्टिस्ट शौरा खान के साथ जुड़ा। दोनों अपनी वेडिंग को लेकर पिछले कुछ दिनों से लगातार हैडलाइन्स में बने हुए थे। इसी बीच अब कपल ने 24 दिसंबर, 2023 को निकाह कर लिया है। दोनों एक-दूजे के हो गए हैं। निकाह के बाद उनकी पहली तस्वीर भी सामने आई है, जिसमें एक्टर को अपने बेटे अरहान खान और नई-नवेली दुल्हनिया शौरा खान के साथ एक ही फ्रेम में देखा जा सकता है।

अरबाज खान ने खुद अपने इंस्टाग्राम पर शादी के बाद की तस्वीरें शेयर की है। इसे शेयर कर उन्होंने अपने रिश्ते को ऑफिशियल और निकाह का ऐलान किया है। फोटोज में कपल को रोमांटिक देखा जा सकता है। वहीं, बेटे अरहान खान और नई नवेली दुल्हनिया शौरा खान के साथ एक फ्रेम वाली फोटो को विरल भयानी के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है। इसमें देख सकते हैं कि कपल मैचिंग ड्रेस में नजर आ रहा है और अरहान पापा की वेडिंग में ब्लैक सूट में दिखाई दे रहे हैं। निकाह में एक्टर ने फ्लोरल सूट और क्रीम कलर की पैंट पहनी थी। इसके साथ ही उनकी दुल्हनिया को फ्लोरल प्रिंटेड लहंगे में देखा जा सकता है।

कैसे हुई कपल की पहली मुलाकात?

अरबाज खान और शौरा खान की लव स्टोरी की बात की जाए तो दोनों की पहली मुलाकात बेहद ही खास है। दोनों पहली बार ‘पटना शुक्ला’ के सेट पर मिले थे। जहां से उनके बीच बातों का सिलसिला शुरू हुआ और फिर दोस्ती हुई। अब वही दोस्ती प्यार में बदल गई और अब कपल ने रिश्ते को नाम दे दिया। अरबाज ने अपनी पत्नी शौर खान के साथ निकाह के बाद पहली रोमांटिक फोटो शेयर कर लिखा, ‘अपने प्रियजनों की उपस्थिति में, मैं और मेरी जीवनसाथी ने जिंदगी की एक नई शुरुआत की है। इस खास अवसर पर आप सभी का आशीर्वाद और शुभकामनाओं की जरुरत है।’

निकाह सेरेमनी में इन सितारों ने दर्ज कराई उपस्थिति

अरबाज खान और शौरा की निकाह सेरेमनी उनकी बहन अर्पिता खान के घर पर रखी गई थी। जहां, उनके परिवार वाले तो मौजूद ही थे साथ ही इंडस्ट्री से भी कई सितारों ने शिरकत की थी। इसमें अरबाज के बेटे अरहान खान समेत रितेश देशमुख, जेनेलिया डिसूजा, रवीना टंडन, फराह खान, साजिद खान और अन्य बॉलीवुड सितारों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News