बॉलीवुड

KBC में अब नहीं दिखेंगे सदी के महानायक अमिताभ बच्चन, एक्टर ने किया शो छोड़ने का फैसला?, यह अभिनेता हो सकते हैं नए होस्ट

PALIWALWANI
KBC में अब नहीं दिखेंगे सदी के महानायक अमिताभ बच्चन, एक्टर ने किया शो छोड़ने का फैसला?, यह अभिनेता हो सकते हैं नए होस्ट
KBC में अब नहीं दिखेंगे सदी के महानायक अमिताभ बच्चन, एक्टर ने किया शो छोड़ने का फैसला?, यह अभिनेता हो सकते हैं नए होस्ट

KBC Show: सदी के महानायक कहे जाने वाले एक्टरके करियर में ‘कौन बनेगा करोड़पति’ काफी मायने रखता है। वजह है कि जब वो अपने करियर के डाउनफॉल से गुजर रहे थे और कर्जों में डूब गए थे तो इस शो ने ही उनकी डूबती नैया को पार लगाया था। वो इस शो को 25 साल से होस्ट कर रहे हैं। ऐसे में अब चर्चा जोरों पर हो रही है कि वो इस शो को छोड़ सकते हैं। बतौर होस्ट उनके इस शो को छोड़ने के बाद कई नाम सामने आ रहे हैं और इसमें टॉप परके नाम की चर्चा हो रही है कि उनके बाद किंग खान इस शो को होस्ट कर सकते हैं।

दरअसल, मनी कंट्रोल में छपी खबर की मानें तो हाल ही में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ ह्यूमन ब्रांड्स (IIHB) और रेडिफ्यूजन के रेड लैब ने एक रिसर्च सर्वे किया। इसमें शाहरुख खान ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में अमिताभ बच्चन की जगह लेने के लिए सबसे पसंदीदा विकल्प बनकर सामने आए। ये सर्वे हिंदी भाषी क्षेत्रों में 768 लोगों (408 पुरुष, 360 महिलाएं) के बीच किया गया।

केबीसी होस्ट के लिए इन तीन नामों की चर्चा

केबीसी होस्ट के लिए केवल शाहरुख खान के नाम की ही चर्चा नहीं हो रही है बल्कि इस रिसर्च में दो और नाम सामने आए हैं। रिसर्च में सामने आया है कि केबीसी के अगले सीजन के लिए शाहरुख खान के अलावाऔरका नाम भी सामने आया है। ये दोनों स्टार्स भी लोगों की पसंद बने हैं। हालांकि, ये ऑफिशियली नहीं किया गया है कि केबीसी का अगला होस्ट कौन होगा और बिग बी इसे छोड़ेंगे या नहीं।

इस लिस्ट में टॉप पर शाहरुख खान

केबीसी होस्ट के लिए शाहरुख खान लोगों की पहली पसंद बने हैं। रिसर्च में ऑडियंस ने उन्हें 63 फीसदी वोटों के साथ अमिताभ बच्चन को रिप्लेस करने के लिए नंबर वन पर चुना है। आपको बता दें कि किंग खान पहले सीजन 3 को होस्ट कर चुके हैं। लेकिन, ऑडियंस से उन्हें अच्छा रिस्पांस नहीं मिला था। शुरुआत में शो की रेटिंग्स अच्छी थी लेकिन होस्ट बदलने के बाद ये गिर गई थी। हालांकि, अब इस शो को होस्ट करने के लिए शाहरुख खान लोगों के पसंदीदा एक्टर बन गए हैं।

साल 2000 से होस्ट केबीसी को होस्ट कर रहे बिग बी

गौरतलब है कि अमिताभ बच्चन ने ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के होस्ट के रूप में बड़ी पहचान बनाई है। वो इस शो को 25 साल से यानी कि साल 2000 से होस्ट कर रहे हैं। उस समय वो 52 साल के थे। इन दिनों वो इस शो को सीजन 16 को होस्ट कर रहे हैं। अब वो 82 साल के हो गए हैं और अपने काम के बोझ को कम करना चाहते हैं।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News