बिजनोल

पालीवाल ब्राह्मण समाज बिजनोल की बैठक में श्री गोपीलाल जोशी अध्यक्ष बने

नानालाल जोशी...अमित पालीवाल
पालीवाल ब्राह्मण समाज बिजनोल की बैठक में श्री गोपीलाल जोशी अध्यक्ष बने
पालीवाल ब्राह्मण समाज बिजनोल की बैठक में श्री गोपीलाल जोशी अध्यक्ष बने

बिजनोल । पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी बिजनोल जिला राजसमंद, राजस्थान की वार्षिक बैठक श्री चारभुजानाथ मंदिर परिसर पर संपन्न हुई। हरियाली अमावस्या के अवसर पर प्रतिवर्षानुसार होने वाली बैठक 20 जुलाई 2020 सोमवार को समाजजनों की मौजूदगी में समाज उत्थान और विकास जैसे मुद्वों पर गंभीर विचार-विमर्श के साथ शुरू हुई। जिसमें कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई। सन 2020 से 2021 मंदिर सेवा पूजा मंदिर मेंटेनेंस का बजट पारित कर राशि जारी की गई। नया बाथरूम धर्मशाला मेंटेनेंस मंदिर मेंटेनेंस कार्य की स्वीकृति प्रदान की गई, साथ ही नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें सर्वश्री अध्यक्ष गोपीलाल डालचंद जोशी, उपाध्यक्ष मगनलाल हीरालाल जोशी, मंत्री शंकरलाल किशनलाल जोशी (चाडोत), कोषाध्यक्ष कालुलाल लालजी जोशी, धर्मशाला प्रभारी गोवर्धन चतरर्भुज जोशी (चाडोत), धर्मशाला प्रभारी सहायक शंकरलाल भेरूलाल इरोत, उत्सवमंत्री अमित पालीवाल पिता हीरालाल जोशी एवं कार्यकारिणी सदस्य डालचंद हीरालाल जोशी, नानालाल गंगाराम जोशी, दुर्गाशंकर वेनीराम जोशी, लेहरीलाल भेरूलाल जोशी, राजकुमार शंकरलाल जोशी, बाबूलाल हीरालाल जोशी को चुना गया। नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का समाजजनो ंकी ओर से आत्मीयता से स्वागत...वंदन...अभिनंदन कर केशरिया ओपरणा ओढ़ाकर किया गया। शीघ्र ही आगामी समय में धर्मशाला मंदिर पर पालीवाल समाज और ग्रामवासीयों के सहयोग से नया स्वरूप देखने को मिलेगा। बैठक करीब 6 घंटे तक सतत् चलती रही। इस दौरान हंसी मजाक का दौर भी चलता रहा। पालीवाल ब्राह्मण समाज ग्रामवासियों ने वरिष्ठजनों का आभार व्यक्त किया। पूर्व अध्यक्ष श्री हीरालाल जोशी ने कोरोना संक्रमित वायरस कोविड-19 वैश्विक महामारी में स्वयं और परिवार की सुरक्षा एवं बचाव और सुरक्षित रहने की अपील की। 

● पालीवाल वाणी ब्यूरो-नानालाल जोशी...अमित पालीवाल...✍️

? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें नाम/पता/गांव अथवा/शहर की जानकारी व्हाट्सएप पर Update paliwalwani.com news लिखकर भेजें... 09977952406-09827052406

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News