बिजनोल

श्री कालिका माता मंदिर पर महोत्सव की धूम

नाना लाल जोशी-अमित पालीवाल
श्री कालिका माता मंदिर पर महोत्सव की धूम
श्री कालिका माता मंदिर पर महोत्सव की धूम

बिजनोल : नवरात्रि महोत्सव के दौरान बिजनोल गांव में कई उत्सवों के अंतर्गत श्री कालिका माता मंदिर परिसर में ग्रामीणों की और से प्रतिदिन पूजा-अर्चना के दौरान आरती प्रात : 9 बजे एवं संध्याकाल 6 बजे मंदिर के पूजारी पंडित श्री शंकरलाल शर्मा के साधिन्य में हुई एवं भोपाजी कुंतेश्वर शर्मा के द्वारा प्रतिदिन श्रद्वालुजनों को आशीर्वाद भेंट देते रहे. श्री कालिका माता मंदिर का प्रतिदिन श्रृंगार, साज-सध्जा श्री गोवर्धन (बाबू जी) के द्वारा की गई तथा मंदिर परिसर में प्रसाद का वितरण होता रहा हैं. दिनांक 13 अक्टूबर 2021 को रात्रि जागरण और प्रसादी का आयोजन किया गया. जिसमें अनेक भक्तों ने प्रसादी ग्रहण की. माताजी मंदिर में प्रतिदिन प्रसाद की व्यवस्था भाजपा नेता इंदौर एवं युवा समाजसेवी श्री नरेन्द्र भीमशंकर बागोरा (पिपरडा) वालों की से रखा गया था. मंदिर सेवा के लिए सभी श्रद्वालुजनों ने श्री कालिका माता मंदिर के भक्त श्री नरेन्द्र बागोरा एवं पूजारी पंडित श्री शंकरलाल शर्मा, भोपाजी कुंतेश्वर शर्मा, श्री गोवर्धन (बाबू जी) का सराहनीय सहयोग एवं योगदान मिला. जिसका सभी ने अभिवंदन करते हुए आशीर्वाद दिया. मामादेव जी के परम भक्त श्री मदन जोशी ने श्री कालिका माता मंदिर में अपनी सेवाएं निरंतर प्रदान करते हुए सेवा दी.

● पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क. नाना लाल जोशी-अमित पालीवाल...✍️

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News