बिजनोल
श्री मामा देव जी के मंदिर में लगा पंखा-मिलेेगी गर्मी से राहत
नानालाल जोशीबिजनोल। राजसमंद जिले बिजनोल गांव में प्रसिद्व श्री मामादेव जी के प्राचीन मंदिर पर 3 जून को रात्रि जागरण का आयोजन किया गया। जिसमें श्री मामादेव भक्तजनों ने भजनों की मधुर बेला से भक्तीपूर्ण भजनों से सबका मन मोह लिया। मातृशक्ति भी भेरूजी के गीत गाने में किसी से कम नहीं थीं। उन्होंने अपने देव के भजनों से भी सबको प्रभावित किया। 4 जून को श्री मामादेव जी के मंदिर परिसर पर महाप्रसादी का लुप्त सभी भक्तों ने लिया। पालीवाल नवयुवक मंडल के कार्यकर्ताओं ने अपनी गरिमापूर्ण मौजूदगी में सहयोग किया। धर्मशालार परिसर की छत पर पंखे लगाने से भीषण गर्मी से राहगीरों को निजात मिलेेगी। वही आयोजन में अब किसी को टेंट वाले से पंखा किराये पर नहीं लेना पडेगा आरे किराया भी बचेगा। श्री मामादेव जी जिर्णोद्ववार समिति का भक्तों जनों ने आभार माना।
पालीवाल वाणी-नानालाल जोशी
E-mail.paliwalwani2@gmail.com
09977952406,09827052406
पालीवाल वाणी की खबर रोज अपटेड
पालीवाल वाणी हर कदम...आपके साथ...