भोपाल
भोपाल में ग्राहक बुलाने को लेकर युवक की चाकू मारकर हत्या
paliwalwaniभोपाल :
भोपाल में एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। वारदात रविवार दोपहर में बैरागढ़ के संत हिरदाराम शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में हुई। यहां ग्राहक बुलाने को लेकर कपड़ा दुकानों के कर्मचारियों में मारपीट हो गई। इस दौरान एक दुकान के कर्मचारी ने दूसरी दुकान पर काम करने वाले युवक को चाकू मार दिया।
गंभीर रूप से घायल युवक को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। जहां उसकी मौत हो गई। इसके बाद गुस्साए परिजन ने दुकानों में तोड़फोड़ कर दी। विवाद की स्थिति को देखते हुए मौके पर पुलिस बल तैनात किया गया।
आरोपी फरार, तलाश जारी
बैरागढ़ टीआई कंवलजीत सिंह रंधावा ने बताया कि संत हिरदाराम शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के ग्राउंड फ्लोर पर श्रीमाया और शुभ मंगल नाम से 2 कपड़ा दुकानें हैं। श्रीमाया पर बूढ़ाखेड़ा गांव निवासी अंकित राजपूत (22) काम करता था, जबकि आरोपी भरत प्रियानी शुभ मंगल पर नौकरी करता है। दोनों के बीच रविवार दोपहर कॉम्प्लेक्स के बाहर ग्राहकों को बुलाने पर विवाद हो गया। इस दौरान भरत ने अंकित पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। घटना के बाद से आरोपी भरत फरार है, उसकी तलाश की जा रही है।