भोपाल

Weather Of MP: अगले दो दिनों में उज्जैन-जबलपुर समेत 5 संभागों में बारिश-ओलावृष्टि का अलर्ट

paliwalwani
Weather Of MP: अगले दो दिनों में उज्जैन-जबलपुर समेत 5 संभागों में बारिश-ओलावृष्टि का अलर्ट
Weather Of MP: अगले दो दिनों में उज्जैन-जबलपुर समेत 5 संभागों में बारिश-ओलावृष्टि का अलर्ट

भोपाल.

मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्व वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अजय शुक्ला ने बताया कि 12 अप्रैल को एक तीव्र आवृत्ति वाले नए पश्चिमी विक्षोभ के भी उत्तर भारत में सक्रिय होने के आसार हैं। बंगाल की खाड़ी से लगातार आ रही नमी के कारण मध्य प्रदेश के अधिकतर शहरों में बेमौसम वर्षा हो रही है।

विशेषकर पश्चिमी एवं पूर्वी हिस्से में रुक-रुककर वर्षा का दौर चल रहा है। तेज रफ्तार से हवा चलने के साथ ओले भी गिर रहे हैं। इसी क्रम में बुधवार शाम को राजधानी में दो घंटे में 28 मिलीमीटर (1.10 इंच) वर्षा हुई। आंधी की चपेट में आकर टीटी नगर इलाके में एक टावर तो कई स्थानों पर पेड़ गिर गए। सिवनी में 16 एवं रायसेन में आठ मिलीमीटर वर्षा दर्ज हुई।

मौसम विज्ञानियों के मुताबिक, वर्तमान में अलग-अलग स्थानों पर पांच मौसम प्रणालियां सक्रिय हैं। इनके प्रभाव से अभी दो-तीन दिन तक मौसम का मिजाज इसी तरह बना रहने के आसार हैं। गुरुवार को भी भोपाल, जबलपुर, नर्मदापुरम संभाग के जिलों में तेज रफ्तार से हवाएं चलने के साथ ही वर्षा हो सकती है। इस दौरान नर्मदापुरम एवं जबलपुर संभाग के जिलों में ओले गिरने की भी आशंका है।

मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्व वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अजय शुक्ला ने बताया कि 12 अप्रैल को एक तीव्र आवृत्ति वाले नए पश्चिमी विक्षोभ के भी उत्तर भारत में सक्रिय होने के आसार हैं। इस वजह से अभी दो-तीन दिन तक मौसम का मिजाज इसी तरह बना रह सकता है। विशेषकर भोपाल, जबलपुर, नर्मदापुरम में कई स्थानों पर उज्जैन एवं उससे लगे ग्वालियर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं वर्षा होने के आसार हैं। इस दौरान 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं भी चल सकती हैं।

शाजापुर जिले में बुधवार शाम को कई स्थानों पर तेज वर्षा हुई। कुछ स्थान पर ओलावृष्टि भी हुई। आसमान में कई बार बिजली भी कड़की। जिले में समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी का कार्य चल रहा है। कुछ स्थानों पर खुले में गेहूं रखा हुआ है। वर्षा से खुले में रखे गेहूं को नुकसान होने की आशंका भी है। शाजापुर में मां राजराजेश्वरी मंदिर में चैत्र नवरात्रि के उपलक्ष्य में मेला लगा हुआ है। मेले में वर्षा से अफरा-तफरी मच गई। क्षेत्र के बेहरावल में तेज हवा के साथ आधा घंटे बारिश हुई।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News