Tuesday, 22 July 2025

आमेट

आमेट वाणी : आमेट न्यायालय के कर्मचारियों ने न्यायालय के बाहर धरना प्रदर्शन कर किया विरोध प्रदर्शन

M. Ajnabee, Kishan paliwal
आमेट वाणी : आमेट न्यायालय के कर्मचारियों ने न्यायालय के बाहर धरना प्रदर्शन कर किया विरोध प्रदर्शन
आमेट वाणी : आमेट न्यायालय के कर्मचारियों ने न्यायालय के बाहर धरना प्रदर्शन कर किया विरोध प्रदर्शन

आमेट. राज्य सरकार की ओर से राजस्थान उच्च न्यायालय के आदेश की अवहेलना के विरोध में राजस्थान न्यायिक कर्मचारी संघ के आह्वान पर आमेट न्यायालय के कर्मचारियों ने सोमवार को न्यायालय के बाहर धरना प्रदर्शन कर विरोध प्रदर्शित किया। कर्मचारियों के हड़ताल पर चले जाने से न्यायिक कार्य प्रभावित रहा।

न्यायिक कर्मचारी आमेट के रीडर रामजी लाल शर्मा ने कहा कि राजस्थान उच्च न्यायालय के प्रस्ताव के अनुरूप राज्य सरकार द्वारा कैडर पुनर्गठन नहीं किए जाने को लेकर कर्मचारियों में रोष है। जिसके विरोध में न्याय क्षेत्र के समस्त कर्मचारी अनिश्चितकालीन सामूहिक अवकाश पर हैं।

इस दौरान कर्मचारियों ने न्यायालय के बाहर जमकर नारेबाजी की। रीडर रामजी लाल शर्मा ने कहा कि उच्च न्यायालय की फूल बेंच द्वारा दिए प्रस्ताव पर सरकार कार्रवाई नहीं कर हठधर्मिता दिखाते हुए आदेशों की अवहेलना की है। उन्होंने कहा कि पदोन्नति सहित कई अन्य विसंगतियों के चलते कर्मचारियों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। इस अवसर पर न्यायालय के कर्मचारी एवं अन्य उपस्थित थे।

  • M. Ajnabee, Kishan paliwal
whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News