Breaking News
शोक संदेश : पालीवाल समाज की समाजसेविका श्रीमती शारदादेवी जोशी का निधन : अस्थि संचय कार्यक्रम आज आज का राशिफल 1 दिसंबर 2023 : मेष से लेकर मीन राशि तक का हाल : किन राशि वालों को रहना होगा सावधान,पढ़ें आज का राशिफल 30 नवंबर 2023 : मेष से लेकर मीन राशि तक का हाल : किन राशि वालों को रहना होगा सावधान,पढ़ें इजराइली सैनिकों ने दो फिलिस्तीनी बच्चों को गोली मारी शव के साथ एक साल से सो रही थीं बेटियां : दो बेटियों ने मां का अंतिम संस्कार नहीं किया
Thursday, 30 November 2023

भोपाल

मध्य प्रदेश में मतदान का बनेगा रिकॉर्ड

17 November 2023 06:35 PM Paliwalwani
वोटिंग,मतदान,प्रदेश,बताया,प्रतिशत,भोपाल,विधानसभा,चुनाव,मुख्य,निर्वाचन,पदाधिकारी,अनुपम,फीसदी,राजनगर,प्रेस,,voting,record,made,madhya,pradesh

भोपाल :

मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग जारी है। इस बीच मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर प्रदेश में मौजूदा वोटिंग की स्थिति की बारे में जानकारी दी है। अनुपम राजन ने बताया कि दोपहर तीन बजे तक 60 प्रतिशत से अधिक मतदान हो चुका हैं। शाजापुर में सबसे ज्यादा 70.27 फीसदी, तो वहीं सबसे कम मतदान भोपाल में 45.34 फीसदी मतदान हुआ है।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि राजनगर की घटना वोटिंग वाले दिन यानी आज की नहीं है। राजनगर की घटना कल देर रात को हुई थी। अनुपम राजन ने बताया कि दिमनी में दो जगह पर विवाद की घटना सामने आई है।

उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में मतदान का रिकॉर्ड बनेगा। अब तक 70 प्रतिशत मतदान हो चुका है। शाम 6 बजे तक वोटिंग की प्रक्रिया चलेगी। अभी वोटिंग परसेंट में बढ़ोतरी होगी। आपको बता दें कि साल 2018 में मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में 75.63 फीसदी मतदान हुआ था। वर्ष 2013 में 72.69 प्रतिशत वोटिंग हुई थी।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News