भोपाल

मध्य प्रदेश में मतदान के दिन 19 अप्रैल, 26 अप्रैल, 7 मई और 13 मई को रहेगा अवकाश

Anil Bagora
मध्य प्रदेश में मतदान के दिन 19 अप्रैल, 26 अप्रैल, 7 मई और 13 मई को रहेगा अवकाश
मध्य प्रदेश में मतदान के दिन 19 अप्रैल, 26 अप्रैल, 7 मई और 13 मई को रहेगा अवकाश

भोपाल. मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव चार चरणों में होंगे। पहले चरण में 19 अप्रैल (शुक्रवार), दूसरे चरण में 26 अप्रैल (शुक्रवार) तीसरे चरण में सात मई (मंगलवार) और चौथे चरण में 13 मई (सोमवार) को मतदान होगा।

सभी मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर सकें, इसके लिए मतदान दिवस पर सामान्य अवकाश रहेगा। बैंक समेत अन्य संस्थानों में भी अवकाश रहेगा। इसके लिए निगोशिएबल इन्सट्रूमेंट्स एक्ट के तहत सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है।

मध्य प्रदेश में दूसरे चरण के लोकसभा चुनाव में शामिल सात सीटों (टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा, होशंगाबाद एवं बैतूल) के लिए गुरुवार को अधिसूचना जारी होने के साथ नामांकन पत्र स्वीकार करने का क्रम प्रारंभ हो गया। पहले दिन होशंगाबाद से भाजपा के प्रत्याशी दर्शन सिंह चौधरी ने नामांकन पत्र जमा किया।

चार अप्रैल तक नामांकन पत्र स्वीकार किए जाएंगे। उधर, रिटर्निंग आफिसर के कार्यालयों में पहले चरण के लिए प्राप्त नामांकन पत्रों की जांच की गई। इसमें भाजपा और कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशियों के नामांकन पत्र विधि मान्य पाए गए।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के अधिकारियों ने बताया कि दूसरे चरण के चुनाव की प्रक्रिया अधिसूचना जारी होने के साथ प्रारंभ हो गई। कार्यालयीन दिवस पर सुबह 11 से तीन बजे तक नामांकन पत्र जमा किए जा सकेंगे। इनकी जांच पांच अप्रैल को होगी और आठ अप्रैल तक नाम वापस लिए जा सकेंगे।

मतदान 26 अप्रैल को होगा। पहले चरण में शामिल सीधी, शहडोल, मंडला, बालाघाट, जबलपुर और छिंदवाड़ा सीट के लिए जो नामांकन पत्र प्राप्त हुए थे, उनमें से भाजपा और कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशियों के नामांकन पत्र विधिमान्य पाए गए। 30 मार्च दोपहर तीन बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। इसके बाद प्रत्याशियों को प्रतीक चिह्नों का आवंटन कर दिया जाएगा।

 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News