भोपाल

रीवा सांसद के बिगड़े बोल : ’दारू, गांजा, कोरेक्स पियो चाहे थिनर सल्यूशन सूंघों या फिर आयोडेक्स खाओ, कुछ भी करो लेकिन जीने के लिए जल कर तो देना ही पड़ेगा

Paliwalwani
रीवा सांसद के बिगड़े बोल : ’दारू, गांजा, कोरेक्स पियो चाहे थिनर सल्यूशन सूंघों या फिर आयोडेक्स खाओ, कुछ भी करो लेकिन जीने के लिए जल कर तो देना ही पड़ेगा
रीवा सांसद के बिगड़े बोल : ’दारू, गांजा, कोरेक्स पियो चाहे थिनर सल्यूशन सूंघों या फिर आयोडेक्स खाओ, कुछ भी करो लेकिन जीने के लिए जल कर तो देना ही पड़ेगा

भोपाल : मध्य प्रदेश के रीवा से सांसद जनार्दन मिश्रा ने अजीबोगरीब बयान दिया है. सांसद जनार्दन मिश्रा ने कहा कि ’दारू, गांजा, कोरेक्स पियो चाहे थिनर सल्यूशन सूंघों या फिर आयोडेक्स खाओ, कुछ भी करो लेकिन जल की कीमत समझो.’ दरअसल, मध्य प्रदेश के स्थापना दिवस पर रीवा के कृष्णा राज कपूर ऑडिटोरियम में जल संरक्षण और संवर्धन पर कार्यशाला के दौरान रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा जनता को संबोधित कर रहे थे. 

इस दौरान मिश्रा ने कहा कि बिजली बिल माफ हो सकता है, मुफ्त राशन भी मिल सकता है, क्योंकि सरकारें चुनाव के समय बड़े-बड़े वादे कर रही हैं. लेकिन, अगर कोई मुफ्त में पानी की बात करें, तो वह नहीं मानना, क्योंकि यह संभव नहीं हैं.

सांसद मिश्रा का कहना था कि चाहे शराब पियो, गांजा पियो, कोरेक्स पियो या फिर थिनर और सॉल्युशन सूंघो, गुटखा खाओ, और चाहे जितनी फिजूलखर्ची करो, लेकिन जीने के लिए जल कर तो देना ही पड़ेगा.

गौरतलब है भाजपा सांसद जनार्दन मिश्रा पहले भी अपने बयानों से चर्चा में रहे हैं. सांसद ने अधिकारियों को भ्रष्टाचार के मामलों में जिंदा गाड़ने की धमकी दी थी. हाल ही में उन्होंने छात्रावास की टॉयलेट सीट को बिना ग्लब्स के हाथ से ही साफ करने का वीडियो ट्विटर पोस्ट किया था जिसके बाद भी सुर्खियों में आ गए थे. 

फाईल फोटो : सोशल मीडिया

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News