भोपाल

मध्यप्रदेश के इन 22 जिलों में बारिश की चेतावनी : जानिए अगले तीन दिनों का मौसम

paliwalwani
मध्यप्रदेश के इन 22 जिलों में बारिश की चेतावनी : जानिए अगले तीन दिनों का मौसम
मध्यप्रदेश के इन 22 जिलों में बारिश की चेतावनी : जानिए अगले तीन दिनों का मौसम

भोपाल. मध्यप्रदेश में पिछले पांच दिन से आंधी बारिश का दौर जारी है। इस बीच कुछ जिले भीषण गर्मी से भी परेशान हैं। शनिवार को इंदौर और भोपाल में गर्मी और उमस ने लोगों को दिन में परेशान किया। शाम को बादल आने की वजह से लोगों को कुछ राहत मिली। आईएमडी की वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन का कहना है कि प्रदेश में इस समय तीन पश्चिमी विक्षोभ एक साथ सक्रिय हैं। 14 मई 2024 तक प्रदेश में मौसम के कई रंग देखने को मिलेंगे।

प्रदेश के कुछ जिलों में बारिश का दौर चल रहा है और कुछ जिलों में गर्मी है। प्रदेश में आकाशीय बिजली गिरने का भी अनुमान है। इस वजह से मौसम विभाग ने लोगों को सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी है। शुक्रवार को प्रदेश में सबसे गर्म नरसिंहपुर रहा। यहां का तापमान सबसे ज्यादा 42 डिग्री रहा। इसके साथ उज्जैन, नौगांव, रायसेन, खजुराहो, शाजापुर, गुना, टीकमगढ़, धार, खंडवा, मंडला और रतलाम में भी पारा 40 डिग्री या इससे पार गया।

गुरुवार शुक्रवार को वर्षा के प्रमुख आंकड़े- बागली 720, सुल्तानपुर 30.0, जुन्नारदेव 18.6, धुंधड़का 15.0, पंथाना 14.0, मंदसौर 13.0, हटपिपल्या 13.0, शाजापुर 12.0, भावगढ़ 10.0 सीतामऊ 9.4, अमरकंटक 8.3. भगवानपुरा 8.0, बाड़ी 6.0, गुलाना 6.0, गरोठ 5.6, इछावर 5.0, पुष्पराजगढ़ 4.0. भीकनगांव 4.0, सोनकच्छ 4.0, सोसर 3.3, मोहखेड़ 3.3, चांद 3.0, आठनेर 3.0, पोहरी 2.5, सिलवानी 2.4, उज्जैन 2.0, बिछुआ 2.0, सोहागपुर-शहडोल 2.0, शिवपुरी 2.0, बदरवास 2.0, अमानगंज 2.0, रहली 1.5, सारंगपुर 1.4, शामगढ़ 1.4. आमला 1.0, सेधवा 1.0, कन्नौद 1.0, अशोकनगर 1.0. सुवासरा 1.0, नौगांव 1.0, मलाजखंड 0.5, मुंगावली 0.5, नीमच 0.5, मुलताई 0.2, देवास 0.1, उदयनगर 0.1

गुरुवार शुक्रवार को ओलावृष्टि के प्रमुख आंकड़े- रतलाम (जावरा) देवास (बेहरी) मंदसौर (पिपल्यामंडी), खरगौन (बलवाड़ा), छिन्दवाड़ा (जुन्नारदेव)। कल यहां बिजली गिरने और आंधी की चेतावनी- भोपाल, राजगढ़, नर्मदापुरम, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, अलिराजपुर, झाबुआ, उज्जैन, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुरकला, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, अनुपपुर, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, मैहर। कल यहां ओलावृष्टि और बारिश की चेतावनी- विदिशा, देवास, इंदौर, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, रायसेन, सिहोर, बैतूल, खरगौन, बड़वानी, धार, रतलाम, शाजापुर, अगरमालवा, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पांढुर्णा।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News