भोपाल
पत्रकारों की मांग पर मुख्यमंत्री ने कहा बीमा की प्रीमियम राशि में कोई बढ़ोतरी नहीं होगी : पत्रकार संगठनों के प्रतिनिधियों ने आभार जताया
Anil Bagora-Auysh Paliwalभोपाल. पत्रकारों की मांग पर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने बीमा की प्रीमियम राशि में कोई बढ़ोतरी नहीं की जायेगी.इसके साथ ही प्रीमियम की जो राशि बढ़ेगी उसका भुगतान राज्य सरकार द्वारा किया जायेगा. कल शाम जबलपुर प्रवास पर सभी पत्रकार संगठनों के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री से भेंटकर बीमा कंपनी द्वारा बढ़ाये गए दुगने प्रीमियम दरों के संबंध में चर्चा करने के लिये भेंट की थी और सभी तथ्य उनको बताए. जिसके बाद सभी पत्रकार साथियों की बातो एवं सुझाव को एवं वर्तमान स्थितियों को देखते हुए मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने तत्काल इसकी घोषणा कर दी है. साथ ही बीमा प्रीमियम जमा करने की अंतिम तिथि भी बढ़ाकर 30 सितंबर 2021 करने के निर्देश दिए जो सभी की प्रमुख मांगो में शामिल थी. नो क्लेम बोनस और अन्य बिंदुओं पर भी चर्चा करने के निर्देश अधिकारियों को दिये. पत्रकार संगठनों ने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का पत्रकारों के हित में तत्काल लिया गये निर्णय पर धन्यवाद प्रेषित किया हैं. प्रीमियम की जो राशि बढ़ेगी उसका भुगतान सरकार द्वारा किया जायेगा. बीमा प्रीमियम जमा करने की अंतिम तिथि, 15 सितंबर 2021 से बढ़ाकर 30 सितंबर 2021 करने ने निर्देश दिए हैं नो क्लेम बोनस और अन्य बिंदुओं पर भी चर्चा करने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं.