भोपाल

मध्य प्रदेश में ओल्ड पेंशन स्कीम एक बड़ा मुद्दा : Old Pension Scheme लागू होगा या नहीं

Paliwalwani
मध्य प्रदेश में ओल्ड पेंशन स्कीम एक बड़ा मुद्दा : Old Pension Scheme लागू होगा या नहीं
मध्य प्रदेश में ओल्ड पेंशन स्कीम एक बड़ा मुद्दा : Old Pension Scheme लागू होगा या नहीं

भोपाल :

मध्य प्रदेश सरकार (MP Government) ने बुधवार को विधानसभा में बताया कि सरकार के पास ओल्ड पेंशन स्कीम (Old Pension Scheme) बहाल करने का कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है. विधानसभा में यह जवाब वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने यह जवाब कांग्रेस विधायक सज्जन सिंह  के सवाल पर दी. कांग्रेस विधायक ने विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान पुरानी पेंशन स्कीम को लेकर सवाल पूछा था. वित्तमंत्री के जवाब से असंतुष्ट विपक्षी कांग्रेस के सदस्यों ने सदन से बहिर्गमन किया.

पुरानी पेंशन की लड़ाई और कांग्रेस

मध्य प्रदेश में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं. इससे पहले प्रदेश में ओल्ड पेंशन स्कीम एक बड़ा मुद्दा बनकर उभर रहा है. कांग्रेस ने वादा किया है कि अगर चुनाव के बाद प्रदेश में उसकी सरकार बनती है तो पुरानी पेंशन योजना को लागू किया जाएगा. कांग्रेस इसे राष्ट्रीय स्तर पर मुद्दा बना रही है.

हिमाचल प्रदेश के चुनाव में कांग्रेस को मिली जीत

हिमाचल प्रदेश के चुनाव में कांग्रेस को मिली जीते के पीछे एक बड़ा कारण पुरानी पेंशन योजना को लागू करने का वादा करना भी है. सरकार बनने के बाद कांग्रेस ने इसे वहां लागू भी किया है. कांग्रेस शासित राजस्थान और छत्तीसगढ़ में यह योजना पहले से ही लागू है. इसके अलावा झारखंड और पंजाब ने भी इस योजना को लागू किया है. झारखंड सरकार में कांग्रेस भी हिस्सेदार है.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News