भोपाल

सरकारी दफ्तरों के चक्कर-अब नहीं लगाने होंगे : ऐसे घर बैठे होंगे काम

Paliwalwani
सरकारी दफ्तरों के चक्कर-अब नहीं लगाने होंगे : ऐसे घर बैठे होंगे काम
सरकारी दफ्तरों के चक्कर-अब नहीं लगाने होंगे : ऐसे घर बैठे होंगे काम

भोपाल : 

मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत 4 दिनों में 5 लाख 62 हजार से ज्यादा आवेदनों को स्वीकृत किया गया है. इसके तहत लोगों को योजना का लाभ दिए जाने का दावा किया जा रहा है. इसको लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कई सुविधाएं हासिल करने के लिए अब लोगों को दफ्तर नहीं जाना पड़ेगा, बल्कि दफ्तर खुद चल के लोगों के दरवाजे पर आएगा. 

मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान चलाया

विधानसभा चुनावों से पहले आम लोगों तक सरकारी योजनाओं को पहुंचाने और मतदाताओं को रिझाने के लिए मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि इस अभियान के तहत 4 दिनों में 33 हजार 566 शिविर लगाए गए. इन शिविरों में 11 लाख 60 हजार 200 लोगों ने आवेदन किए. इनमें से 5 लाख 62 हजार 756 लोगों को आवेदन स्वीकृत करते हुए योजनाओं का लाभ दिए जाने की हरी झंडी दे दी गई है. 

हितग्राहियों को दफ्तर जाने की जरुरत नहीं

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि पूर्व में इस अभियान के तहत 83 लाख हितग्राहियों को अलग- अलग प्रकार से लाभ पहुंचा था. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आवेदनों की स्वीकृति के संबंध में कहा कि 15 मई तक सारे आवेदनों का निराकरण हो जाएगा. इसके बाद शिविर लगाकर तय समय सीमा में लोगों की समस्याओं का निराकरण किया जाएगा. उन्होंने आश्वासन देते हुए कहा कि लोगों को अब सरकारी दफ्तर जाने की जरूरत नहीं है. सरकारी अधिकारियों द्वारा गांव और मोहल्ले में शिविर लगाकर लोगों को योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है. 

समस्याओं और शिकायतों का भी शिविर लगाकर निदान 

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि लोगों को छोटी- छोटी समस्याओं के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने पड़ते थे. अब जमीन के नामांतरण, बंटवारा संबंधित निर्ववादित मामलों को तुरंत निपटाया जा रहा है. ग्रामीण क्षेत्रों के अलावा शहरी क्षेत्रों में भवन के लिए स्वीकृति, बिजली और नल के कनेक्शन से लेकर अन्य समस्याओं और शिकायतों का भी शिविर लगाकर निदान किया जा रहा है.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News