भोपाल
MP : तीन चरणों में होंगे पंचायत चुनाव : कलेक्टर और आला अफसरों को निर्देश
Paliwalwani
भोपाल : आरक्षण के मुद्दे को लेकर सुप्रीम कोर्ट (Supreme court) का फैसला आने के बाद मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियां शुरू हो गई हैं। निर्वाचन आयोग ने कहा कि पहले पंचायत चुनाव (Panchayat Election) होंगे, जो तीन चरणों में कराए जाएंगे। इस संबंध में उन्होंने सभी कलेक्टर और आला अफसरों को निर्देश जारी करते हुए इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है। जहां पंचायत चुनाव तीन चरण में होंगे, वहीं जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव एक ही दिन में कराया जाएगा। उधर निर्वाचन आयोग के फैसले पर मुख्यमंत्री ने नगरीय विकास और ग्रामीण विकास विभाग की बैठक ली, जिसमें अनूसूचित जाति, जनजाति और पिछड़ा वर्ग के मुद्दे पर चर्चा होगी।