भोपाल
MP : महापौर को जनता चुनेगी : नगर पालिका व परिषद अध्यक्षों को चुनेंगे पार्षद
Paliwalwaniप्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष दोनों प्रणालि से होंगे नगरीय निकाय के चुनाव, सरकार ने तैयार किया संशोधित अध्यादेश
भोपाल : मध्यप्रदेश में सरकार पंचायत एवं नगरीय निकाय चुनाव को लेकर प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष प्रणाली के बीच उलझी हुई है. शिवराज सिंह चौहान सरकार ने बुधवार देर शाम एक और प्रस्ताव तैयार किया. इसके तहत नगर निगम के महापौर को जनता सीधे चुनेगी. जबकि नगर पालिका और नगर परिषद में अध्यक्ष का चुनाव पार्षद करेंगे. इस प्रस्ताव को राज्यपाल की मंजूरी के लिए गुरुवार को राजभवन भेजा जाएगा.
नये मसौदे के अनुसार, प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव अब प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष, दोनों प्रणाली से होंगे. नगर निगम के महापौर सीधे जनता द्वारा चुने जाएंगे. अब राज्यपाल मंगुभाई पटेल की अनुमति के बाद इसे राजपत्र में अधिसूचित करके प्रभावी किया जाएगा.
गृह मंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि राजभवन को अभी अध्यादेश का कोई मसौदा नहीं भेजा गया है. संशोधित अध्यादेश में सिर्फ महापौर का चुनाव सीधे जनता के माध्यम से कराए जाने का प्रवधान किया गया है। प्रस्ताव को नए सिरे से तैयार कर विधि विभाग से मंजूरी ली गई। इसके मुताबिक नगर पालिका और नगर परिषद के अध्यक्षों का चुनाव पार्षदों के माध्यम से कराया जाएगा।