भोपाल

Madhya Pradesh : नगरीय निकाय आम निर्वाचन-2022 : प्रथम चरण में 61 प्रतिशत हुआ मतदान

Paliwalwani
Madhya Pradesh : नगरीय निकाय आम निर्वाचन-2022 : प्रथम चरण में 61 प्रतिशत हुआ मतदान
Madhya Pradesh : नगरीय निकाय आम निर्वाचन-2022 : प्रथम चरण में 61 प्रतिशत हुआ मतदान

भोपाल : मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में नगरीय निकाय आम निर्वाचन-2022 (urban body general election-2022) के प्रथम चरण (First phase) में बुधवार को शाम 8 बजे तक प्राप्त जानकारी के अनुसार सभी 133 नगरीय निकायों (133 Urban Bodies) में शांति पूर्ण मतदान संपन्न हुआ। कुल 61 प्रतिशत अनुमानित मतदान  हुआ। इनमें 59.10 प्रतिशत महिला, 63.20 प्रतिशत पुरुष और 34.60 प्रतिशत अन्य मतदाता हैं।

राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, नगरीय निकाय चुनाव के प्रथम चरण में बुधवार को प्रथम चरण में 44 जिलों में 11 नगर निगम, 36 नगरपालिका परिषद और 86 नगर परिषदों में 13 हजार 148 मतदान केन्द्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह 7.00 बजे से शाम 5.00 बजे तक मतदान हुआ। इस दौरान मतदान में सुबह 9 बजे तक 11 प्रतिशत, सुबह 11 बजे तक 26 प्रतिशत, दोपहर एक बजे तक 42 प्रतिशत, दोपहर 3 बजे तक 52 प्रतिशत और शाम 5 बजे तक 61 प्रतिशत मतदान हुआ। समय समाप्त होने के बाद भी मतदान केन्द्रों पर लम्बी-लम्बी कतारें लगा हुई थीं। मतदाताओं को टोकन देकर बाद तक मतदान कराया गया। इसलिए मतदान का प्रतिशत बढ़ने की संभावना है।

निर्वाचन कार्यालय द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, इन क्षेत्रों में अनुमानित मतदान 61 फीसदी मतदान हुआ है, जिनमें 59.10 फीसदी पुरुष, 63.20 फीसदी महिला और 34.60 फीसदी अन्य मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।

जिलेवार मतदान प्रतिशत

श्योपुर – 73.20, मुरैना-66.10, भिंड- 68, ग्वालियर-74.80, दतिया-67.10, शिवपुरी-72.50, गुना- 63.10, अशोक नगर-75.40, सागर-62, टीकमगढ़- 69.60, छतरपुर-65.30, दमोह-70.10, पन्ना- 73.10, सतना- 65.60, रीवा- 73.30, सिंगरौली-51.50, अनूपपुर- 65.10, उमरिया- 72.10, कटनी- 64, जबलपुर- 76.10, बालाघाट- 69.90, सिवनी- 65.10, नरसिंहपुर- 72.30, छिंदवाड़ा- 78, बैतूल- 69.10, हरदा – 73.70, नर्मदापुरम- 71.10, रायसेन- 73.30, विदिशा- 68.50, भोपाल- 43.80, सीहोर- 72.80, राजगढ़- 73, आगर मालवा- 88.40, शाजापुर- 76.30, देवास- 80.10, खंडवा- 55.50, बुरहानपुर- 70, धार- 75.70, इंदौर- 76, उज्जैन- 76.60, रतलाम- 83.70, मंदसौर- 67.70, नीमच- 70.80 और निवाड़ी में 72 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।

नगर निगमों में अनुमानित मतदान प्रतिशत

पहले चरण में 11 नगर निगमों में मतदान हुआ। इनमें इंदौर-60, भोपाल- 50.68, ग्वालियर-49, जबलपुर- 60, उज्जैन- 59, छिंदवाड़ा- 68, सागर- 60, खंडवा- 55, बुरहानपुर- 68, सतना- 63 और सिंगरौली में 52 फीसदी मतदान हुआ।

मतदान के दौरान बदली गयी 61 कंट्रोल और 114 बैलेट यूनिट

वास्तविक मतदान के दौरान 61 कंट्रोल यूनिट और 114 बैलेट यूनिट बदली गयी हैं। मॉकपोल के दौरान 62 सीयू और 123 बीयू बदली गयी। मतदान के लिए रिजर्व सहित कुल 20 हजार 456 कंट्रोल यूनिट (सीयू) और 34 हजार 983 बैलेट यूनिट (बीयू) का उपयोग किया गया।

मतदान के दौरान मुख्य रूप से ग्वालियर जिले में 5 सीयू, 11 बीयू, सागर में 5 सीयू, 8 बीयू, सतना में 4 सीयू, 6 बीयू, जबलपुर में 9 सीयू, 18 बीयू, छिंदवाड़ा में 4 सीयू, 8 बीयू, भोपाल में 4 सीयू, 9 बीयू, इंदौर में 6 सीयू, 26, बीयू, और उज्जैन जिले में 2 सीयू, और 2 बीयू बदली गयी हैं। (एजेंसी, हि.स.)

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News