भोपाल

Madhya Pradesh : पत्नी और साली की हत्या का आरोपी एएसआई गिरफ्तार

paliwalwani
Madhya Pradesh : पत्नी और साली की हत्या का आरोपी एएसआई गिरफ्तार
Madhya Pradesh : पत्नी और साली की हत्या का आरोपी एएसआई गिरफ्तार

भोपाल. मध्य प्रदेश के भोपाल से सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक एएसआई ने अपनी पत्नी और साली की चाकू से गोद कर हत्या कर दी. आरोपी एएसआई का नाम योगेश मारावी बताया गया.

हत्या करने के बाद आरोपी एएसआई मौके से फरार हो गया था. फरार आरोपी एएसआई मंडला से गिरफ्तार किया गया. इसके बाद उसने खुद से जुर्म के पीछे की वजह बताई.

पत्नी और साली को मारने के आरोपी एएसआई मंडला में ही पदस्थ थे. वाहन चैकिंग के दौरान पिंडरई पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया. आरोपी एएसआई को नैनपुर थाना क्षेत्र के पिंडराई चौकी में पकड़कर रखा गया है. भोपाल की टीम का अब इंतजार हो रहा है.

बताया गया कि आरोपी एएसआई और पत्नी के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था और दोनों अलग रह रहे थे. एएसआई की पत्नी विनीता मरावी अपनी बहन के साथ भोपाल के ऐशबाग इलाके में उसके घर में रहती थी. उसने दोनों को चाकू गोदकर बूरी तरह से मार डाला.

डबल मर्डर के आरोपी की गिरफ्तारी के संबंध में भोपाल पुलिस ने जानकारी दी. एडीसीपी रश्मि दुबे ने बताया कि CCTV फूटेज के जरिए साफ हो गया था कि आरोपी एएसआई ही है. आरोपी कहां से आया और कहां गायब हो गया इस पर लगातार पुलिस नजर बनाकर कार्रवाई कर रही थी.

एडीसीपी ने हत्या का कारण की बात को लेकर कहा कि मुख्य वजह पति-पत्नी के बीच का विवाद था. शादी के बाद से ही विवाह में कुछ परेशानियां थी. अभी कुछ महीने से विवाद बढ़ गया था. पत्नी शायद तलाक मांग रही थी. उसी के गुस्से में आकर आरोपी ने उसे मार दिया. हालांकि, साली की हत्या की वजह साफ नहीं हो पाई है.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News