भोपाल
मध्य प्रदेश भाजपा के जिला अध्यक्ष की पैनल चर्चाओं में...संभावित जिला अध्यक्ष...!
sunil paliwal-Anil Bagoraभोपाल.
मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के जिलाध्यक्षों के नामों का पैनल तैयार हो गया है. पार्टी द्वारा करीब 50 जिलों के जिलाध्यक्षों के लिए रायशुमारी के बाद सहमति बन गई है और इस पैनल को अब भोपाल से ई-मेल के जरिए दिल्ली भेजा जाएगा.
मध्यप्रदेश में भाजपा के जिलाध्यक्षों के चयन की प्रक्रिया लगभग अंतिम दौर में आ चुकी है. दो दिनों तक प्रदेश भाजपा कार्यालय में जिलों से गयशुमारी में आए नामों के साथ जिला निर्वाचन अधिकारी और जिला पर्यवेक्षक से पार्टी के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश, केंद्रीय पर्यवेक्षक सरोज पाण्डेय, प्रदेश प्रभारी डॉ. महेन्द्र सिंह, प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद और प्रदेश चुनाव अधिकारी विवेक नासयण शेजवलकर ने बन-टू-वन चर्चा की.
1. नर्मदापुरम से राहुल सोलंकी, संदेश पुरोहित और माधवदास अग्रवाल का नाम
2. हरदा से प्रवीण जैसानी, राजेश वर्मा और प्रदीप गौर का नाम
3. बैतूल से मधु पाटणकर, हंसराज धुर्वे और रश्मि साहू का नाम
4. रायसेन से जीवन पाल, रविंद्र विजयवर्गीय और राकेश शर्मा का नाम
5. विदिशा से अनिल सोनकर, महाराज दांगी और अरविंद श्रीवास्तव का नाम
6. सीहोर से जसपाल अरोरा, नरेश मेवाड़ा और गौरव महाजन का नाम
7. राजगढ़ से नीलम सक्सेना, अमित शर्मा और ज्ञान गुर्जर का नाम
8. खंडवा से धर्मेंद्र बजाज, रामपाल सिंह और अरुण मुन्ना का नाम
9. बुरहानपुर से बीजेपी संजय जाधव और वीरेंद्र तिवारी का नाम
10. खरगोन से लक्ष्मण इंगले, जीतेन्द्र यादव और जितेंद्र आर्य का नाम
11. बड़वानी से अजय यादव, अंजना पटेल और लोकेश शुक्ला का नाम
12. आलीराजपुर से सचिन शाह और रिंकेश तंवर का नाम
13. झाबुआ से सतेंद्र यादव, गौरव खंडेलवाल और भानू भूरिया का नाम
14. धार से विश्वास पांडे, प्रकाश धाकड़ और कुसम सोलंकी का नाम
15. शाजापुर से दिनेश शर्मा, केतल पटेल और विजय बैस का नाम
16. आगर से हरिनारायण यादव, चिंतामन राठौर और पीरूलाल कलसिया का नाम
17. देवास से राय सिंह सेंधव, राजेश यादव और माया पटेल का नाम
18. रतलाम से महेश सोनी, कालू परिहार और प्रदीप उपाध्याय का नाम
19. मंदसौर से प्रितेश चावला, प्रियंका गोस्वामी और राजेश दीक्षित का नाम
20. नीमच से राकेश जैन, हेमलता धाकड़ और राजू मोड़ी का नाम
21. पांढुर्णा से वैशाली माहले, संदीप मोहोड़ और मीनाक्षी खुरसंगे का नाम
22. छिंदवाड़ा से टीकाराम चंद्रवंशी, गरिमा दामोदर और नितिन तिवारी का नाम
23. नरसिंहपुर से वीरेंद्र फौजदार, बीना ओसवाल और राजीव सिंह का नाम
24. सिवनी से संतोष अग्रवाल, नीता पटेरिया और राजेश त्रिवेदी का नाम
25. बालाघाट से भगत नेताम, अभय कोचर और आनंद कोछड़ का नाम
26. मंडला से प्रफुल्ल मिश्रा, शशि पटेल और नीरज मरकाम का नाम
27. डिंडौरी से नरेंद्र राजपूत और जय मरावी का नाम
28. कटनी से अश्विनी गौतम, दीपक टंडन और पीतांबर तोपनानी का नाम
29. उमरिया से मान सिंह और अर्जुन सैयाम का नाम
30. अनूपपुर से जितेंद्र सोनी, रामदास पुरी और हनुमान गर्ग का नाम
31. शहडोल से अमिता चपरा, अनिल द्विवेदी और दौलत मनवानी का नाम
32. सिंगरौली से राजेश तिवारी, सुरेंद्र वैश्य और नरेंद्र शाह का नाम
33. सीधी से महेंद्र शुक्ला, पूनम सोनी और प्रमोद द्विवेदी का नाम
34. मैहर से कमलेश सुहाने, सनत गौतम और रूपनारायण पटेल का नाम
35. सतना से बाबूलाल पटेल, श्रीराम मिश्रा और सतीश शर्मा का नाम
36. मऊगंज से देवेंद्र शुक्ला, सुरेंद्र चंदेल और राजेंद्र मिश्रा का नाम
37. रीवा से वीरेंद्र गुप्ता, प्रबोध व्यास और विभा पटेल का नाम
38. पन्ना से रविराज यादव, मीणा राजे और ब्रजेश मिश्रा का नाम
39. दमोह से प्रीतम लोधी, कविता राय और गोपाल पटेल का नाम
40. छतरपुर से मलखान सिंह और राजेश प्रजापति,चंद्रभान सिंह का नाम